कोलकाता के जोराबगन इलाके में एक 43 वर्षीय शख्स को एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे रेप और फि उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है.
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने एक सिक्योरिटी गॉर्ड के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को आरोपी को ने दोपहर में गिरफ्तार किया था. रात भर पूछताछ के बाद 43 वर्षीय शख्स ने अपना जुर्म कबूला.
पुलिस के सामने उसने गार्ड के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. शख्स के खिलाफ पोक्सो एक्ट. आईपीसी की धारा 302, 376 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता सोवाबाजार की रहने वाली थी और अपने ननिहाल जोराबगन आई हुई थी.
बीते बुधवार से उसका कोई खोज खबर नहीं थी जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुरुवार को बच्ची का शव खून से सना शव एक बहुमंजिला इमारत की सीढ़ियों के पास मिला. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.