scorecardresearch
 

परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी, तीन दिन बाद घर में घुसकर दूल्हा-दुल्हन की हत्या

एक नए शादीशुदा जोड़े को अपने प्यार की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने पर तीन दिन बाद घर में घुसकर दंपति की हत्या कर दी गई. हत्या की घटना के बाद एसपी-डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात तमिलनाडु में हुई है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करना एक कपल का भारी पड़ गया. जोड़े की शादी के तीन दिन बाद ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला तमिलनाडु के थूथुकुडी इलाके का है. हत्या परिवार के लोगों ने कराई है या किसी और वजह से की गई है ये अभी साफ नहीं है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement

थूथुकुडी के मुरुगेसन में रहने वाले 24 साल के मारी सेल्वम और थिरु वी नागा की निवासी 20 साल की कार्तिका पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ भागकर 30 अक्टूबर को शादी कर ली और मुरुगेसन नगर में एक साथ रहने लगे.

गुरुवार शाम करीब 6 बजे पांच लोगों का एक गिरोह उनके अचानक उनके घर में घुस आया. उन्होंने नए दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. थुथुकुडी सिपकोट पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचे और मैरीसेल्वम-कार्तिका के शवों को शव परीक्षण के लिए थुथुकुडी सरकारी अस्पताल भेजा.

6 की संख्या में आए थे हत्यारे

शुरुआती जांच में पता चला है कि छह लोग दो मोटरसाइकिलों पर आए थे और कपल की हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए. इस निर्मम हत्या की वारदात के बाद जिले के एसपी बालाजी, ग्रामीण डीएसपी सुरेश मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement