परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करना एक कपल का भारी पड़ गया. जोड़े की शादी के तीन दिन बाद ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला तमिलनाडु के थूथुकुडी इलाके का है. हत्या परिवार के लोगों ने कराई है या किसी और वजह से की गई है ये अभी साफ नहीं है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.
थूथुकुडी के मुरुगेसन में रहने वाले 24 साल के मारी सेल्वम और थिरु वी नागा की निवासी 20 साल की कार्तिका पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ भागकर 30 अक्टूबर को शादी कर ली और मुरुगेसन नगर में एक साथ रहने लगे.
गुरुवार शाम करीब 6 बजे पांच लोगों का एक गिरोह उनके अचानक उनके घर में घुस आया. उन्होंने नए दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. थुथुकुडी सिपकोट पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचे और मैरीसेल्वम-कार्तिका के शवों को शव परीक्षण के लिए थुथुकुडी सरकारी अस्पताल भेजा.
6 की संख्या में आए थे हत्यारे
शुरुआती जांच में पता चला है कि छह लोग दो मोटरसाइकिलों पर आए थे और कपल की हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए. इस निर्मम हत्या की वारदात के बाद जिले के एसपी बालाजी, ग्रामीण डीएसपी सुरेश मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.