scorecardresearch
 

गुजरात: भावनगर में दलित RTI कार्यकर्ता की घर में घुसकर हत्या, बेटी भी घायल

50 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता अमराभाई बोरिचा के परिजनों का दावा है कि उनपर, लोहे की पाइप, तलवार और भाले से  हमला किया गया था. बोरिचा की बेटी निर्मला ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पहले आरोपियों ने उनपर पथराव किया. जिसके बाद उनके पिता बचने के लिए घर के अंदर चले आए.

Advertisement
X
मामला गुजरात के भावनगर का है. (सांकेतिक तस्वीर)
मामला गुजरात के भावनगर का है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटी का दावा- 2013 में भी हुआ था हमला
  • दलित RTI कार्यकर्ता को मिली हुई थी पुलिस सुरक्षा
  • तलवार, लोहे की पाइप और भाले से की गई हत्या

गुजरात के भावनगर इलाके में मंगलवार को एक दलित आरटीआई कार्यकर्ता की कथित तौर पर उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई. घटना भावनगर जिले के घोघा तालुका की है. पुलिस के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्ता की बेटी भी घायल है. वह घायल अवस्था में शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी.

Advertisement

 50 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता अमराभाई बोरिचा के परिजनों का दावा है कि उनपर, लोहे की पाइप, तलवार और भाले से  हमला किया गया था. बोरिचा की बेटी निर्मला ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पहले आरोपियों ने उनपर पथराव किया. जिसके बाद उनके पिता सुरक्षा के लिए घर के अंदर चले आए. आरोपी यहीं नहीं रुके, पथराव के बाद उन लोगों ने बोरिचा के घर का गेट तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हो गए. जिसके बाद उन्होंने अमराभाई पर लोहे की पाइप, तलवार और भाले से हमला कर दिया. 

निर्मला के मुताबिक घटना मंगलवार को शाम 4:30  बजे हुई. ऊंची जाति के करीब 50 लोग उनके गांव से डीजे बजाते हुए गुजर रहे थे. इस दौरान निर्मला और उसके पिता घर के बाहर खड़े थे. कुछ देर बाद वो लोग वापस लौटे और निर्मला के घर पर पथराव करने लगे. निर्मला का कहना है कि उसके पिता को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन इसके बावजूद आरोपी हथियारों के साथ घर में घुस आए और उसके पिता की हत्या कर दी.

Advertisement

निर्मला ने बताया कि उसके पिता पर साल 2013 में भी हमला हुआ था. इस दौरान उनके पिता का पैर टूट गया था. मंगलवार को हुई घटना में घायल निर्मला को सर तख्तासिंह जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement