बिहार के गुमला में एक पिता ने अपने बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद पिता ने खुद भी फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली. इस घटने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह गांववालों ने 40 वर्षीय शंकर सिंह को एक पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलते पाया तो सभी के होश उड़ गये. उन्होंने देखा कि फांसी पर झूल रहे शंकर के हाथ पर खून लगा हुआ है. इसी के बाद लोगों ने थोड़ी दूर पर उसके 13 साल के बेटे के शव को लहूलुहान पाया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नजदीकी बसिया थाने में दी.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक शंकर कपड़े का व्यवसाई था और लगभग तीन साल से बानो (सिमड़ेगा) में अपनी एक 16 वर्षीय पुत्री मंजु कुमारी और 13 वर्षीय पुत्र प्रदीप के साथ रहता था. शंकर की पत्नी का लगभग एक साल पहले ही निधन हो गया था. जिसके बाद शंकर ने गांव के ही बगल में आमड़ेगा गांव में अपनी दूसरी शादी तय की थी और आगामी 9 मई सोमवार को शादी होने वाली थी. जिसके लिए सगे संबंधियों के बीच निमंत्रण कार्ड भी बट चुका था.
शादी की तैयारी को लेकर ही दोनों पिता पुत्र दो दिन पूर्व ही बानो से अपने गांव रामडीह आए थे. जिसके बाद बुधवार शाम दोनों आम तोड़ने की बात कह कर घर से निकले थे. मृतक के पिता मकरु सिंह ने बताया कि मेरा बेटा शंकर सिंह कपड़े का कारोबार करता था और काफी कर्ज में डूबा हुआ था.
उन्होंने बताया कि गांव के महिला मंडल से भी 30 हजार रुपए कर्ज लिया था. जिस कारण वह हमेशा चिंतित रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव, बसिया थाना के एसआई बिरसा बाड़ा, एएसआई मिनिकेतन कुमार सहित पूरी टीम घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया. वहीं बसिया पुलिस मामलें की तहकीकात में जुटी है.
ये भी पढ़ें