scorecardresearch
 

चौथी के छात्र को लोहे की रॉड से पीटा, पहली मंजिल से धक्का देकर टीचर ने कर दी हत्या

आरोपी गेस्ट टीचर मुथप्पा ने पहले तो छात्र भरत को लोहे की रॉड से पीटा. इसके बाद उसे स्कूल की पहली मंजिल से धक्का दे दिया. छात्र को बचाने के लिए पहुंची उसकी मां और उसी स्कूल की टीचर पर भी हमला किया. महिला की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
फिलहाल यह पता नहीं चला है कि बच्चे पर टीचर ने हमला क्यों किया.
फिलहाल यह पता नहीं चला है कि बच्चे पर टीचर ने हमला क्यों किया.

सरकारी मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक ने लोहे की रॉड से एक छात्र को पीट-पीट कर मार डाला. वह चौथी कक्षा में पढ़ता था. मृतक छात्र की पहचान भरत बार्कर के रूप में हुई है. उसकी मां गीता बार्कर भी उसी स्कूल में टीचर है. 

Advertisement

आरोपी गेस्ट टीचर मुथप्पा ने पहले तो छात्र को लोहे की रॉड से पीटा. इसके बाद उसे स्कूल की पहली मंजिल से धक्का दे दिया. लड़के को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

बचाने के लिए आगे आई मां पर भी किया हमला 

भरत के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंची उसकी मां और टीचर गीता उसे बचाने के लिए आगे आई. इस पर मुथप्पा ने उस पर भी हमला कर दिया था. इस घटना में महिला टीचर बुरी तरह से घायल हुई हैं. उन्हें केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह चौंकाने वाली वारदात गडग जिले के नरगुंड तालुक के हैडलिन गांव से सामने आई है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मुथप्पा ने बच्चे को क्यों पीटा था. महिला की हालत गंभीर है और बच्चे की मौत के बाद से वह सदमे में है, लिहाजा वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने उससे भी ज्यादा पूछताछ नहीं की. 

Advertisement

वारदात के बाद से फरार है आरोपी टीचर  

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक मुथप्पा वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. 

MCD स्कूल में टीचर बनी हैवान, 5वीं क्लास की बच्ची को फर्स्ट फ्लोर से फेंका

Advertisement
Advertisement