झारखंड के देवघर में जबरन अवैध संबंध के कारण एक शख्स की हत्या कर दी गई. शख्स की हत्या उसी के ससुराल वालों ने की. मामला जसीडीह थाना के अंतर्गत सिंघवा गांव का है. दरअसल, फुलेश्वर पंडित नाम का शख्स यहां अपने ससुराल में रह कर मजदूरी का काम करता था.
फुलेश्वर मूल रूप से देवघर के जसीडीह थाना के अंतर्गत बसबरिया गांव का रहने वाला था. ससुराल में रहने के दौरान उसने अपनी ही दो सालियों को जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. उसकी हिम्मत बढ़ती गई और बाद में उसने अपने ही साले की पत्नी के साथ भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
ससुराल वालों ने 18 जनवरी को की हत्या
फुलेश्वर पंडित की इस हरकत से उसके ससुराल वालों को गुस्सा आ गया. उन्होंने इसके चलते फुलेश्वर को मार डालने का प्लान बनाया. पुलिस के अनुसार, घर वालों ने 18 जनवरी को मौका देख कर उसकी हत्या कर दी और लाश को पास के ही डढ़वा नदी के किनारे ठिकाने लगा दिया.
मृतक की साली और साल गिरफ्तार
लावारिस हालत में लाश मिलने पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा. उसी आधार पर पुलिस ने फुलेश्वर के ससुराल वालों से सख्ती से पूछताछ शुरू की. इस आधार पर जो बातें सामने आईं उसने सभी को चौंका दिया. मामले में पुलिस ने मृतक की साली और सास को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल अन्य पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
राजस्थान में बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की हत्या
वहीं, राजस्थान के भरतपुर से अवैध संबंधों को लेकर हत्या का मामला सामने आया. जहां पर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि जब आरोपी को यह पता चला कि उसके छोटे भाई के संबंध उसकी पत्नी से हैं तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रची.
शख्स ने अपने छोटे भाई को जंगल में ले जाकर चाकू और लाठी, डंडों से पीटकर हत्या कर दी. जब मृतक को दफनाया जा रहा था उस समय आरोपी ने हत्या करने की बात सबके कही. फिर इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जांच के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.