scorecardresearch
 

Lucknow: मनचले की हरकतों से परेशान हुई लड़की, घर में हुई कैद, स्कूल में मंथली टेस्ट तक छूटे

नाबालिग के माता-पिता भी इतने डर गए हैं कि बच्ची के स्कूल में होने वाले मंथली टेस्ट भी छुड़वा दिए हैं. परिजनों ने केस दर्ज करवा दिया है. इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से वह लगातार नाबालिग को परेशान कर रहा है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ का यह मामला है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

UP News: राजधानी लखनऊ में मनचले की हरकतों से परेशान होकर एक नाबालिग ने खुद को घर में कैद कर लिया है. यही नहीं, उसके मां-बाप भी इतने डर गए हैं कि बच्ची को स्कूल में होने वाले मंथली टेस्ट भी छुड़वा दिए हैं. हालांकि परिजनों ने केस दर्ज करवाया. इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से वह लगातार नाबालिग को परेशान कर रहा है. 

Advertisement

लखनऊ के थाना पारा इलाके में रहने वाले परिवार की बेटी (16 साल) एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करती है. उसके माता-पिता दोनों ही नौकरी करते हैं. इस वजह से पड़ोस में रहने वाला शोहदा देवा उर्फ दिव्यम बच्ची को परेशान कर रहा है और स्कूल में आते जाते समय उसका पीछा करता है. साथ ही उसे बरगलाने की कोशिश कर रहा है. इसका विरोध भी किया गया. इसके बावजूद भी वह नहीं माना. 

पीड़ित परिवार ने हार थककर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है, लेकिन आरोप है कि पुलिस शोहदे को गिरफ्तार नहीं कर रही, जिसकी वजह से वह अभी भी नाबालिग को परेशान कर रहा है.

पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक, मनचला युवक स्कूल के बाहर तक उनकी बेटी का पीछा करता है, इसीलिए एक हफ्ते से बच्ची को स्कूल नहीं भेजा है. डर के मारे बेटी से मंथली टेस्ट तक भी नहीं करवाए हैं. FIR लिखे जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई. यही वजह है कि वह खुला घूम रहा है और अभी भी परेशान कर रहा है.

Advertisement

एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक, केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी फरार है और लगातार उसके घर पर दबिश दी जा रही है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement