scorecardresearch
 

क्या सच में फरार हैं अमानतुल्लाह खान? दिल्ली पुलिस और AAP MLA के बीच विवाद की पूरी दास्तान!

दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को फरार होने से इनकार किया है. इसके साथ ही उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है. इस बाबत उन्होंने दिल्ली पुलिस कमीश्नर संजय अरोड़ा को एक ईमेल भेजा है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को फरार होने से इनकार किया है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को फरार होने से इनकार किया है.

दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को फरार होने से इनकार किया है. इसके साथ ही उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है. इस बाबत उन्होंने दिल्ली पुलिस कमीश्नर संजय अरोड़ा को एक ईमेल भेजा है. इसमें दावा किया गया है कि वो अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहां से कहीं फरार नहीं हुए हैं.

Advertisement

अमानतुल्लाह खान ने 12 फरवरी को लिखे पत्र में कहा, "दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं. जिस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, वो जमानत पर है. पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है." उन्होंने कहा कि उन्हें सोमवार को उनके इलाके में लगे कुछ अस्थायी पंपों के खराब होने की सूचना मिली थी. इसका जायजा लेने वे मौके पर पहुंचे थे.

''सादे कपड़े में पुलिसकर्मी लोगों को धमका रहे थे''

उसी समय उनको सूचना मिली कि सादे कपड़ों में कुछ लोग आए हैं, जो दावा कर रहे थे कि वे दिल्ली पुलिस से हैं. वो लोग एक व्यक्ति को परेशान कर रहे हैं. उन्हों आगे लिखा है, "मुझे उस व्यक्ति को बचाने के लिए कहा गया था, जिसके बारे में मुझे बताया गया कि वो मेरे इलाके का निवासी है. मेरा उस व्यक्ति से कोई करीबी रिश्ता नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग (सादे कपड़ों में) उसे धमका रहे थे." 

Advertisement

''कोर्ट का आदेश देखते ही मौके से चली गई पुलिस''

'आप' विधायक का दावा है कि उस व्यक्ति को 2018 में साकेत कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी. इसके बावजूद सादे कपड़ों में मौजूद लोग, जो खुद को पुलिस बता रहे थे, उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे. लोगों को धमका रहे थे. उन लोगों ने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद उस व्यक्ति ने उन्हें कोर्ट का आदेश दिखाया, तो वे चले गए.

लगातार बढ़ रही है अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. दिल्ली पुलिस उनके ऊपर मकोका लगाने की तैयारी कर रही है. हालांकि इससे पहले उन पर दर्ज एफआईआर में पुलिस ने संगठित अपराध और दंगे से जुड़ी धाराएं भी लगाई थी, जो की गैरजमानती है. अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागने में मदद की है. 

दिल्ली पुलिस का दावा फरार हैं अमानतुल्लाह खान

इस मामले में पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान फरार हैं. वहीं ओखला विधायक का दावा है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि वो कहीं भी भागे नहीं हैं. वो अपनी विधानसभा क्षेत्र में हैं. हालांकि, उनकी चिट्ठी के दावे को पुलिस ने नकार दिया है. पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान की कोई भी चिट्ठी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नहीं मिली है.

Advertisement

पुलिस पर हमले के आरोप में जामिया नगर में केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में ओखला विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के नेतृत्व में भीड़ ने एक घोषित अपराधी (हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी) को हिरासत से भागने में मदद की है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपराधी शाबाज खान को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो उन पर हमला हुआ.

दिल्ली पुलिस ने कहा- नहीं मिला अमानतुल्लाह का पत्र

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) रवि कुमार सिंह ने इस बात से भी इनकार किया कि पुलिस को अमानतुल्लाह खान से कोई पत्र मिला है. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. इस मामले में जांच चल रही है, हम उन्हें ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अभी तक उनसे कोई संपर्क स्थापित नहीं कर पाए हैं." भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप नेताओं का आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement