ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बेल जरूर मिल गई है, लेकिन उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है. आज यानी की रविवार को एनसीबी की SIT टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. IPS अधिकारी संजय सिंह उनसे पूछताछ करने वाले थे. लेकिन आज आर्यन समन के बावजूद भी एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंचे.
पूछताछ में शामिल नहीं हुए आर्यन
अब खबर है कि एनसीबी द्वारा दोनों आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद समीर खान को सवाल-जवाब के लिए फिर बुलाया जाएगा. एनसीबी सूत्रों से मालूम चला है कि आर्यन केस में हर किसी से पूछताछ की जाएगी. जांच को सिर्फ आर्यन खान तक समित नहीं रखा जाएगा, बल्कि हर संदिग्ध को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते से जांच और तेज हो जाएगी और फिर कई लोगों से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू होगा.
संजय सिंह कर रहे हैं जांच
ये भी जानकारी दी गई है कि इस मामले में अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनके स्टेटमेंट रिकॉर्ड होने थे. अभी के लिए संजय सिंह संग कुल 14 ऑफिसर इस मामले की जांच कर रहे हैं. आर्यन केस के अलावा नवाब मलिक के दामाद वाले मामले की जांच भी यही टीम करने जा रही है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही संजय सिंह को आर्यन खान सहेत दूसरे कई अहम मामलों का चार्ज दिया गया है. इन मामलों की जांच पहले एनसीबी मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे थे. लेकिन क्योंकि उन पर जांच के दौरान कई तरह के आरोप लग गए, वसूली की बात भी सामने आ गई, ऐसे में अब संजय सिंह ने इन मामलों की कमान संभाल ली है.
बताया गया है कि आर्यन खान केस में पूछताछ तो की ही जाएगी, इसके अलावा हर उस जगह पर भी दोबारा जाया जाएगा जो इस मामले से सीधे तौर पर कनेक्टेड हैं. ऐसे में जांच को फिर शुरुआत से शुरू किया जा रहा है और हर पहलू पर फोकस जमाया जाएगा.