scorecardresearch
 

Mathura: भीषण सड़क हादसे में नहर में गिरी कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत

मथुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी नहर में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मथुरा में भीषण सड़क हादसा
  • पुलिया से टकरा ईको गाड़ी नहर में गिरी
  • इस हादसे में कार सवार चार की मौत

मथुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी नहर में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चारों की हालत नाजुक बनी हुई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि कार में 8 लोग सवार थे. पुलिस ने शव को  लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मच गया.

एक परिवार के चार लोगों की मौत 

इस हादसे में कुंवर पाल पुत्र किशोरी लाल, ऋषि पुत्र किशोरी, मोहन श्याम निवासी गांव हसनपुर (हरियाणा), लक्ष्मी नारायण पुत्र राजेंद्र निवासी उझानी (बदायूं) की मौके पर ही मौत हो गई. अंशु पुत्र अशोक, पलक पुत्री सोनू, भीम पुत्र सोनू और हेमंत घायल हुए हैं. 


देखें: आजतक LIVE TV

शेरगढ़ थाना प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. घटना की जांच की जा रही है. मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है. 

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement