scorecardresearch
 

Kishanganj : 12 साल की लड़की को बेचने जा रहा था युवक, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

बुधवार की शाम आरोपी युवक मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भोलू ने पड़ोस की 12 साल की लड़की को अपनी बाइक पर बैठकर गुलाबबाग पहुंच गया. इतनी दूर आने के बाद लड़की को शक हुआ.

Advertisement
X
लोगों ने युवक की बांधकर जमकर पिटाई की
लोगों ने युवक की बांधकर जमकर पिटाई की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाबालिग लड़की की किडनैपिंग का मामला
  • लोगों ने आरोपी को बांधकर जमकर पिटाई की
  • आरोपी ने सुबह नाबालिग को टैंपो में बैठाया

बिहार के किशनगंज में पड़ोस के एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. आरोपी युवक 12 साल की लड़की को किडनैप कर बेचने के लिए पूर्णिया ले जा रहा था. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने युवक को बांधकर जमकर पिटाई की.

Advertisement

घटना किशनगंज शहर के खगड़ा कर्बला मोहल्ले की है. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम आरोपी युवक मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भोलू पड़ोस की 12 साल की लड़की को अपनी बाइक पर बैठकर गुलाबबाग पहुंच गया. इतनी दूर आने के बाद लड़की को कुछ गलत लगा और वह रोने लगी. 

बच्ची को रोता देख लोग जुटने लगे. इधर छोटी बहन से घर वालों ने बड़ी बहन के बारे में पूछा तो उसने पड़ोस के भोलू द्वारा बाइक पर बिठा कर ले जाने की बात कही.
जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो आरोपी युवक पर दबाव बनाने लगे. आरोपी भोलू ने गुरुवार की सुबह नाबालिग को किसी टैंपो में बैठा दिया और टैंपो वाले से लड़की को खगड़ा मेला गेट के पास छोड़ देने को कहा. 

खगड़ा मेला गेट पहुंचने के बाद लड़की अपने घर पहुंच गई और अपने घर वालों को पूरी घटना की जानकारी दी. वहीं स्थानीय लोग ने आरोपी भोलू को किसी तरह ढूंढ लिया और वापस खगड़ा कर्बला ले आए. (रिपोर्ट:गौरव कुमार)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement