मध्य प्रदेश के इंदौर में इंजीनियर युवती के साथ रेप की वारदात सामने आई है. पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी युवक से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. फिर दोस्ती प्यार में बदली. इस दौरान आरोपी ने शादी का वादा किया और शरीरिक संबंध बनाए. बाद में शादी के वादे से मुकर गया.
पीड़ित युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. इंदौर के विजय नगर थाना में देवास की रहने वाली युवती में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित युवती ने कहा कि इंदौर में इंजीनियर के दौरान उसकी दोस्ती महाराष्ट्र के रहने वाले शुभम देशमुख पर सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी.
इसके बाद हम दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ. फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान शुभम मुझसे मिलने इंदौर आया. मुझे शहर के होटल में ले गया. वहां शादी का वादा कर मेरे साथ शारीरिक संबध बनाए. पीड़ित युवती ने बताया कि मुलाकात के बाद प्रेमी शादी के वादे से मुकर गया और बात करना भी बंद कर दिया.
महाराष्ट्र से किया गया गिरफ्तार
विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत के बाद हमने आरोपी को महाराष्ट्र के अकोला से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.