राजस्थान में धौलपुर जिले के निहालगंज थाने में पुलिस द्वारा संदिग्ध हालत में पकड़े गए एक 24 वर्षीय युवक ने ब्लेड से हाथ की नस को काट लिया. थाने में युवक द्वारा नस काट लिए जाने के बाद उसे पुलिस की मदद से गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बस स्टैंड से संदिग्ध हालत में घूमती 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़कर कर उसके प्रेमी के साथ थाने लाया गया था जहां पूछताछ करने से पहले ही आरोपी ने अपने हाथ की नस को ब्लेड से काट ली. युवक के हाथों से खून बहता देख पुलिसकर्मी उसे गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया.
पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ नगर के रहने वाले युवक साजिद पर लखनऊ से एक नाबालिग का अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज है जिस मामले में लखनऊ पुलिस आरोपी और नाबालिग की तलाश कर रही है. दोनों को पकड़ लिए जाने के बाद लखनऊ पुलिस को सूचना दे दी गई थी.
लखनऊ से नाबालिग को भगाकर राजस्थान में घूम रहा था आरोपी
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहने वाले आरोपी 24 वर्षीय युवक साजिद खान ने बताया कि उसका पड़ोस में रहने वाली नाबालिग से प्रेम प्रसंग था. दस दिन पहले लखनऊ अपनी मौसी के घर पहुंची नाबालिग ने उसे फोन कर घर से भागने के लिए दबाव बनाया जिस पर आरोपी आठ दिन पहले उसे लखनऊ से भगाकर अपने साथ जयपुर ले गया. जयपुर, आगरा और भरतपुर घूमने के बाद वह मंगलवार को धौलपुर बस स्टैंड पर पहुंचा जहां उसने नाबालिग से वापस घर लौटने के लिए कहा. घर लौटने की मना करने पर दोनों के बीच बस स्टैंड पर कहासुनी हो गई.
निहालगंज थाना एसएचओ बाबू लाल पटेल ने बताया कि बस स्टैंड पर एक लड़का और एक लड़की की संदिग्ध होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने वहां पहुंच कर पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि लखनऊ में अपहरण का मामला दर्ज है. इसके बाद दोनों को पुलिस थाने पर लेकर आये और लखनऊ पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया. लखनऊ पुलिस धौलपुर आ रही है. पूछताछ के दौरान लड़के ने आपने हाथ में ब्लेड से कट लगा लिया है.