scorecardresearch
 

दिल्ली के साउथ कैंपस की छात्रा से रेप का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने स्कैच की मदद से कसा शिकंजा

7 जुलाई को देर शाम पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में बैठी हुई थी, तभी बाइक सवार आरोपी ने उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली. आऱोपी ने कार का पीछा किया. जब छात्रा का बॉयफ्रेंड उसे अपार्टमेंट में ड्रॉप करके निकल गया, तो आरोपी छात्रा के पीछे-पीछे गया और उसे सीढ़ियों पर रोक लिया. आरोपी ने खुद को पुलिस का स्टाफ बताकर धमकाया औऱ वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

Advertisement
X
रेप के आरोपी का स्कैच
रेप के आरोपी का स्कैच

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में स्थित साउथ कैम्पस की 23 साल की एमएससी की स्टूडेंट के साथ रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने स्कैच की मदद से आरोपी को अरेस्ट किया है. जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को देर शाम पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में बैठी हुई थी, तभी बाइक सवार आरोपी की नज़र कार पर गई. इसके बाद आरोपी अपने मोबाइल से कार के साइड मिरर में दिख रही पीड़िता और उसके बॉयफ्रेंड की वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ ही फोटो क्लिक कर ली थी.

Advertisement

कुछ देर बाद पीड़िता का बॉयफ्रेंड अपनी कार लेकर निकलता है और आरोपी अपनी बाइक से कार का पीछा करता है और फिर कुछ देर बाद बॉयफ्रेंड कार से लड़कीं को अपार्टमेंट के बाहर ड्रॉप कर निकल जाता है, लेकिन आरोपी अपनी बाइक से अपार्टमेंट के बाहर ही खड़ा रहता है. इसके बाद मौका पाकर आरोपी अपार्टमेंट में छात्रा का पीछा कर उसके पीछे पहुंच जाता है. 

आरोपी ने छात्रा को सीढ़ियों पर अकेला पाकर खुद को पुलिस का स्टाफ बताया और धमकाया. इतना ही नहीं, उसने मोबाइल में रिकॉर्ड की गई पीड़िता के साथ बॉयफ्रेंड की वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी. इसके बाद आरोपी ने छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.  

पीड़ित छात्रा इस वारदात के बाद सहम गई. आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने अपने बॉयफ्रेंड को कॉल कर उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पीड़िता का परिवार और बॉयफ्रेंड ने प्रशांत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर IPC की धारा 376, 354D के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगाले. साथ ही पुलिस ने पीड़िता की मदद से आरोपी का स्कैच भी तैयार करवाया. 

Advertisement

इसके बाद क्राइम ब्रांच ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि सोलंकी (33) के रूप में हुई है. जो सुल्तानपुरी का रहने वाला है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

 

Advertisement
Advertisement