केरल के कन्नूर में बेटे को गिरफ्तार करने पुलिस घर पहुंची तो पिता ने पुलिस पर गोली चला दी. दरअसल कन्नूर में पुलिस एक शख्स को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी. इसी दौरान आरोपी के पिता ने बेटे को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन किसी की जान जा सकती थी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को हुई जब वालापट्टनम थाने से जुड़े पुलिसकर्मियों की एक टीम रोशन को गिरफ्तार करने के लिए चिरक्कल स्थित उसके घर गई थी.
रोशन तमिलनाडु के एक निवासी पर हमले से संबंधित मामले में वांछित था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जब हमारी टीम घर पहुंची, तो उसके पिता बाबू थॉमस ने अचानक पुलिस टीम पर गोली चला दी. सौभाग्य से, किसी को कोई चोट नहीं आई."
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने थॉमस को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया लेकिन हाथापाई में रोशन फरार हो गया. आरोपी के पिता को थाने लाया गया है और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रोशन की तलाश की जा रही है.