scorecardresearch
 

Banka: जमीन विवाद में हुआ एसिड अटैक, झुलस गया छह साल का मासूम

बिहार के बांका जिले में हुए एसिड अटैक में छह वर्षीय मासूम बुरी तरह झुलस गया. जमीन को लेकर हुए विवाद में तेजाब फेंका गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, छह वर्षीय मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
तेजाब से झुलसे बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
तेजाब से झुलसे बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांका के जाखा गांव की है घटना
  • बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही

बिहार के बांका जिले में हुए एसिड अटैक में छह वर्षीय मासूम बुरी तरह झुलस गया. जमीन को लेकर हुए विवाद में तेजाब फेंका गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, छह वर्षीय मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement

बांका के धोरैया प्रखंड के जाखा गांव में मंगलवार सुबह नागो साह और अशोक यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ओर से हो रहे इस विवाद को गांव वालों ने सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी पक्ष शांत नहीं हुआ. बताया गया है कि नागो साह इस दौरान अपने घर गया और वहां से तेजाब उठा लाया. नागो साह ने अशोक यादव पर तेजाब फेंका. इस दौरान अशोक यादव तो वहां से हट गया, लेकिन तेजाब से पास ही बैठा राजकुमार का छह वर्षीय पुत्र अंकित झुलस गया. 

देखें: आजतक LIVE TV  

उधर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजन आनन-फानन में अंकित को उपचार के लिए स्थानीय अस्पातल लेकर गये, जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के​ लिए भागलपुर रेफर कर दिया. अंकित की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement