पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स ने तलाकशुदा पत्नी पर एसिड फेंक दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई उसे इलाज के लिए कालना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक तलाक लेने के बाद पीड़िता ने दूसरी शादी कर ली है. वो अपने बच्चे के साथ ससुराल में बैठी हुई थी. तभी उसका पहला पति गोविंद विश्वास आया और खिड़की से उस पर एसिड फेंक कर फरार हो गया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता का आरोप है पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी. पहला उसके साथ अत्याचार करता था. जिसकी वजह से उसने तलाक लिया. बावजूद पहला पति उसके पीछे पड़ा है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो घर पर अपने बच्चे के साथ खिड़की पर बैठी थी. उसका पहला पति धीरे से आया और उस पर एसिड फेंकर फरार हो गया. जिसमे वो बुरी तरह से झुलस गई. वो दूसरी शादी के बाद अपनी के साथ बेहद खुश है. जिसकी वजह से उसके पहले पति ने उस पर हमला किया. आरोपी के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- सुजाता मेहरा)