scorecardresearch
 

Munger: शांतिपूर्ण हो सके मतदान, 83 असामाजिक तत्वों को दूर के थानों में लगानी होगी हाजरी

मुंगेर पुलिस की सिफारिश पर जिलाधिकारी द्वारा 83 लोगों पर बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा तीन के तहत कार्रवाई को स्वीकृति प्रदान की गई है. डीएम के आदेश पर अब 83 लोगों को दूर के थानों में हाजिरी लगानी होगी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त
  • बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा तीन के तहत एक्शन
  • सीसीए तीन के तहत असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया

पहले चरण में 28 अक्टूबर को मुंगेर जिले के तीन विधानसभा में चुनाव होने वाले हैं. एसपी की सिफारिश पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए सीसीए तीन के तहत 83 असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया है. जिन्हें दूर के थानों में हाजरी लगानी होगी. 

Advertisement

मुंगेर पुलिस की सिफारिश पर जिलाधिकारी द्वारा 83 लोगों पर बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा तीन के तहत कार्रवाई को स्वीकृति प्रदान की गई है. डीएम के आदेश पर अब 83 लोगों को दूर के थानों में हाजिरी लगानी होगी. 

83 लोगों को दूर के थानों में हाजिरी लगानी होगी

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि चिन्हित किए गए असामाजिक तत्व दूर के थानों में हाजिरी लगाएं. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अभी और लोगों पर कार्रवाई होनी है. फिलहाल 83 लोगों की कार्रवाई को जिलाधिकारी द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है. 

देखें: आजतक LIVE TV

डीएम द्वारा पारित आदेश के बाद असामाजिक तत्वों को थानों में हाजिरी लगानी होगी जबकि एक को जिला बदर करने का भी आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. बरियारपुर थाना क्षेत्र के आठ, नया रामनगर के दो, सफिया सराय के एक, तारापुर के दो, असरगंज थाना के पांच, संग्रामपुर के दो, कासिम बाजार के चार, मुफस्सिल के चार, कोतवाली के 15, वासुदेवपुर के चार, पूरबसराय के तीन, ईस्ट कॉलोनी के दो, हरिनमार के तीन, खड़गपुर के 11, शामपुर के एक, लड़ैयाटांड़ के चार, गंगटा के तीन, धरहरा के दो, हेमजापुर के सात, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए 3 की कार्रवाई को मंजूरी प्रदान की गई है.

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement