scorecardresearch
 

कर्ज उतारने के लिए बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्या

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक गोद लिए हुए बेटे ने पैसों के लिए दोस्त संग मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था जिसे उतारने के लिए उसने इस हत्या को अंजाम दिया.

Advertisement
X
बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना हावड़ा के शिवपुर थाना क्षेत्र की है जहां कारोबारी की हत्या में  पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों की मानें तो कारोबारी के गोद लिए गए पुत्र ने साजिश रचकर अपने पिता की हत्या करवाई है. 62 साल के कारोबारी शेख तैय्यब अली जब शुक्रवार की रात अपने घर वापस आ रहे थे, उस समय फ्लैट में जाने के दौरान पीछे से धारदार हथियार से सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. हत्यारों ने उनके सिर को दो हिस्सों में काट दिया था.

घायल तैय्यब को लोगों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग और शिवपुर थाना के अधिकारियों ने तत्काल छानबीन शुरू की और घटना के मास्टरमाइंड यानी कि कारोबारी के गोद लिए गए दत्तक पुत्र आकाश और उसके दोस्त सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया.

Advertisement

हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संपत्ति को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही कारोबारी के दत्तक पुत्र आकाश ने बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया था जिसे लौटाना था.

इसी कारण उसने दोस्त सिकंदर के साथ अपने पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश रची ताकि उसे पिता की मौत के बाद सारी संपत्ति मिल सके. पुलिस सूत्रों की मानें तो कारोबारी ने दो शादियां कीं, लेकिन उन्हें संतान नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने आकाश को दत्तक पुत्र के रूप में गोद लिया और उसका पालन पोषण किया.

इसी बीच कारोबारी अपना इलाज करवाते रहे और उन्हें दूसरी शादी से 1 बेटा पैदा हुआ. आकाश के मन में इकलौता वारिस होने के बाद दूसरे भाई के आने पर संपत्ति में हिस्सेदारी की चिंता सताने लगी.

इसके बाद उसने अपने पिता की हत्या की साजिश रची जिसमें उसके दोस्त ने भी साथ दिया. जांच में सामने आया कि आरोपी आकाश काफी शौकीन था और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने बाजार से काफी कर्ज लिया था. उसी कर्ज को चुकाने का उस पर दबाव था जिसके बाद उसने पिता की हत्या कर दी.


 

Advertisement
Advertisement