scorecardresearch
 

अफगानिस्तान से आया, ईरान की बोट और पाकिस्तान मंजिल... कहानी 1000 करोड़ के ड्रग्स की

एनसीबी और भारतीय नौसेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन के जरिए गुरुवार को 200 किलो हेरोइन जब्त किया था. कोच्चि में समुद्र तट से जब्त किया गया ड्रग 1000 करोड़ का बताया गया. ये ड्रग अफगानिस्तान का था और इसे पाकिस्तान ले जाने की तैयारी थी.

Advertisement
X
1000 करोड़ के ड्रग्स की कहानी
1000 करोड़ के ड्रग्स की कहानी

एनसीबी और भारतीय नौसेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन के जरिए गुरुवार को 200 किलो हेरोइन जब्त किया था. कोच्चि में समुद्र तट से जब्त किया गया ड्रग 1000 करोड़ का बताया गया. ये ड्रग अफगानिस्तान से मंगवाया गया था और इसे पाकिस्तान भेजने की तैयारी थी. लेकिन एनसीबी और नौसेना की मुस्तैदी ने इस ड्रग यात्रा को कोच्चि के समुद्री तट पर ही रोक दिया और मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये 6 आरोपी इरान के नागरिक बताए जा रहे हैं जिन पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये ड्रग्स का जखीरा लेकर ईरानी नाव एक महीने पहले पाकिस्तान की समुद्री सीमा से होते हुए समुद्र में Equator line तरफ निकली थी और Equator line के नजदीक इस ड्रग्स को रिसीवर को दिया जाना था. लेकिन भारतीय नौसेना और NCB की सतर्कता के चलते यह ड्रग्स कन्साइनमेंट पकड़ा गया. इससे पहले भी कोच्चि तट से करोड़ों के ड्रग बरामद किए गए हैं. ये एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, ऐसे में यहां पर हमेशा ही नौसेना की मुस्तैदी देखने को मिल जाती है.

वैसे मंगलवार को भी गुजरात के जामनगर में एक अन्य ऑपरेशन में भारतीय नौसेना इंटेलिजंस यूनिट और एनसीबी के साथ जामनगर से लगभग 6 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए थे. उस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

शिबी की रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement