scorecardresearch
 

'आफताब ने नहीं कबूला श्रद्धा का मर्डर' Heat of the Moment पर वकील की दलील

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आफताब की चार दिन की पुलिस कस्टडी और बढ़ा दी है. आफताब ने जज के सामने माना है कि जो हुआ, वह Heat of the moment था. अब आफताब के वकील ने दावा किया है कि उसने कोर्ट में यह नहीं माना कि उसने श्रद्धा की हत्या की.

Advertisement
X
श्रद्धा और उसकी हत्या में आरोपी आफताब
श्रद्धा और उसकी हत्या में आरोपी आफताब

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब के वकील अविनाश ने बड़ा दावा किया है. वकील अविनाश के मुताबिक, आफताब का परिवार लापता नहीं है. उन्होंने कहा कि वे एक या दो दिन में परिवार से संपर्क करेंगे. इतना ही नहीं वकील अविनाश के मुताबिक, आफताब ने कोर्ट में यह भी नहीं माना कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की है. वकील ने बताया कि आफताब ने कोर्ट में कहा कि जो हुआ, वह Heat of the moment था. यानी जो हुआ, वह गुस्से में हुआ. 

Advertisement

वकील अविनाश के मुताबिक,  Heat of the moment का मतलब ये भी हो सकता है कि उसे किसी ने बहकाया हो. या फिर इस पूरे मामले में तीसरा भी कोई शामिल हो. आफताब के वकील ने दावा किया कि आफताब ने कोर्ट में ड्रग्स के नशे में होने की बात भी स्वीकार नहीं की. 

आफताब जांच में सहयोग कर रहा- वकील

वकील अविनाश ने कहा कि आफताब जांच में सहयोग कर रहा है. जब उनसे पूछा गया कि अब तक श्रद्धा के शरीर के टुकड़े क्यों बरामद नहीं हुए, इस पर उन्होंने कहा कि आफताब महरौली इलाके को अच्छे से नहीं जानता, इसलिए मिलने में देरी हो रही है. 

चार दिन की पुलिस कस्टडी में आफताब

आफताब को आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आफताब की चार दिन की पुलिस कस्टडी और बढ़ा दी है. आफताब की कस्टडी आज खत्म हो रही थी. आफताब ने जज के सामने माना है कि जो हुआ, वह Heat of the moment था.  इससे पहले पुलिस ने कोर्ट से आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की इजाजत मांगी थी. आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद ही उसका नार्को टेस्ट किया जाएगा.

Advertisement

18 मई को हुई थी हत्या 

मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रह रही थी. आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब के मुताबिक, श्रद्धा उस पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. उसने टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज भी खरीदा था. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में शव के टुकड़े को महरौली स्थित जंगल में फेंकने जाता था. उसने ऐसा करीब 20 दिन तक किया.

श्रद्धा जब से आफताब के साथ रिलेशन में थीं, तब से उनके पिता उनसे संपर्क में नहीं थे. लेकिन श्रद्धा की बात उनके एक दोस्त लक्ष्मण से होती थी. जब कई दिनों तक श्रद्धा ने लक्ष्मण के फोन और मैसेज का जवाब नहीं दिया, तब उसने श्रद्धा के पिता को सारी बात बताई. इसके बाद श्रद्धा पुलिस के पास पहुंचीं. पुलिस ने आफताब से पूछताछ की, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

 

 

Advertisement
Advertisement