scorecardresearch
 

श्रद्धा का फोन कहां है, हत्याकांड में कोई और शामिल था? नार्को टेस्ट में आफताब ने दिए इन सवालों के जवाब

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट हो चुका है. नार्को में भी आफताब ने कबूला कि श्रद्धा का मर्डर उसने किया था. आफताब का नार्को टेस्ट करीब एक घंटे पचास मिनट तक चला.

Advertisement
X
आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट हुआ
आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट हुआ

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद नार्को टेस्ट में भी आफताब ने कबूल किया कि उसने श्रद्धा का मर्डर किया. हालांकि, वह किसी साजिश के तहत मर्डर को अंजाम देने की बात को नकार रहा है. आफताब का कहना है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी.

Advertisement

नार्को टेस्ट में आफताब से कई अहम सवाल किए गए. जैसे उसने श्रद्धा का फोन कहां रखा. क्या इस हत्याकांड में उसके साथ कोई और भी शामिल था?

नार्को टेस्ट में क्या बोला आफताब?

मिली जानकारी के मुताबिक, नार्को टेस्ट के दौरान आफताब बार-बार बेहोश हो रहा था. आफताब से जब पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है? तो उसने कहा कि वह उसने कहीं फेंक दिया था. नार्को टेस्ट के दौरान आफताब ने ये कुबूल किया कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी. टेस्ट के दौरान आफताब ने कबूल किया कि श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए उसने आरी का इस्तेमाल किया था.

नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है? तो उसने कहा कि इस हत्याकांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है.

Advertisement

आफताब ने नार्को टेस्ट में भी श्रद्धा के शव के टुकड़ों को जंगल मे ठिकाने लगाने की बात कुबूल की है. मतलब पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट में कई सवाल के जवाब आफताब ने एक जैसे दिए.

आफताब का नार्को टेस्ट करीब एक घंटे पचास मिनट तक चला. अब पुलिस एक बार फिर से आफताब के जवाब के बाद सबूतों की तलाश करेगी. वैसे पुलिस की पूछताछ हो या पॉलीग्राफी, दोनो में ही आफताब ने कत्ल की बात कबूली थी. अब नार्को में भी उसने ये बात कबूली है. लेकिन पुलिस इस मामले में साजिश के एंगल से जांच कर रही है, लेकिन आफताब अब तक की पूछताछ में साजिश से इनकार करते हुए इसे गुस्से में किया गया कत्ल बता रहा है.

Advertisement
Advertisement