श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद नार्को टेस्ट में भी आफताब ने कबूल किया कि उसने श्रद्धा का मर्डर किया. हालांकि, वह किसी साजिश के तहत मर्डर को अंजाम देने की बात को नकार रहा है. आफताब का कहना है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी.
नार्को टेस्ट में आफताब से कई अहम सवाल किए गए. जैसे उसने श्रद्धा का फोन कहां रखा. क्या इस हत्याकांड में उसके साथ कोई और भी शामिल था?
नार्को टेस्ट में क्या बोला आफताब?
मिली जानकारी के मुताबिक, नार्को टेस्ट के दौरान आफताब बार-बार बेहोश हो रहा था. आफताब से जब पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है? तो उसने कहा कि वह उसने कहीं फेंक दिया था. नार्को टेस्ट के दौरान आफताब ने ये कुबूल किया कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी. टेस्ट के दौरान आफताब ने कबूल किया कि श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए उसने आरी का इस्तेमाल किया था.
नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है? तो उसने कहा कि इस हत्याकांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है.
आफताब ने नार्को टेस्ट में भी श्रद्धा के शव के टुकड़ों को जंगल मे ठिकाने लगाने की बात कुबूल की है. मतलब पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट में कई सवाल के जवाब आफताब ने एक जैसे दिए.
आफताब का नार्को टेस्ट करीब एक घंटे पचास मिनट तक चला. अब पुलिस एक बार फिर से आफताब के जवाब के बाद सबूतों की तलाश करेगी. वैसे पुलिस की पूछताछ हो या पॉलीग्राफी, दोनो में ही आफताब ने कत्ल की बात कबूली थी. अब नार्को में भी उसने ये बात कबूली है. लेकिन पुलिस इस मामले में साजिश के एंगल से जांच कर रही है, लेकिन आफताब अब तक की पूछताछ में साजिश से इनकार करते हुए इसे गुस्से में किया गया कत्ल बता रहा है.