scorecardresearch
 

आफताब अब उगलेगा श्रद्धा हत्याकांड के राज? नार्को टेस्ट कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आफताब पूनावाला क्या अब श्रद्धा हत्याकांड के राज उगलेगा? नार्को टेस्ट से पहले ये बड़ा सवाल सबके सामने है. गुरुवार को दिल्ली के अंबेडकर हॉस्पटिल में आफताब का नार्को टेस्ट होगा. इससे पहले उसका मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा.

Advertisement
X
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का होगा नार्को टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का होगा नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पोलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है, अब उसके नार्को टेस्ट की तैयारी हो रही है. गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब उसका नार्को टेस्ट होना है. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. आफताब की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अलर्ट है क्योंकि उसपर एकबार हमला हो चुका है.

Advertisement

तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब 1 दिसंबर को आफताब का सुबह मेडिकल टेस्ट होगा. इसके बाद तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन आफताब को सुबह तकरीबन 7:30 बजे अंबेडकर अस्पताल लेकर जाएगी.

हॉस्पिटल ले जाते वक्त आफताब की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंबेडकर अस्पताल के बाहर भी दिल्ली पुलिस की भारी भरकम टीम मौजूद रहेगी. क्योंकि बीते दिनों जिस पुलिस वाहन में आफताब को लेकर जाया जा रहा था, उसपर हमला हुआ था. हमला करने वाले खुद को हिंदू सेना से जुड़ा बता रहे था. उनका कहना था कि वे श्रद्धा की हत्या का बदला लेना चाहते थे.

10 बजे के करीब आफताब का नार्को टेस्ट

आफताब को 1 दिसंबर की सुबह 9 बजे तक अंबेडकर अस्पताल में पेश किया जाएगा. अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले आफताब का मेडिकल होगा. इसमें उसके शरीर के सभी पैरामीटर चैक किए जाएंगे. फिर सुबह 10 बजे से आफताब का नार्को टेस्ट शुरू होगा.

Advertisement

तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक, आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट से आने के बाद भी नॉर्मल व्यवहार कर रहा है. जेल में आकर उसने जेल मैन्युअल के हिसाब से मिला खाना खाया था. आफताब कई घंटों तक सो भी रहा है. उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है.

आफताब की सेल में 2 अंडर ट्रायल कैदी हैं. वे चोरी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इनसे आफताब जेल के खाने की क्वालिटी के बारे में पूछता रहता है.

पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कबूली हत्या की बात

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग दिन हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूली थी. उसने कहा था कि मैंने ही श्रद्धा का मर्डर किया है. साथ ही आफताब ने ये भी कहा था कि हत्या का उसे कोई अफसोस नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement