श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में पुलिस एक के बाद एक खुलासे कर रही है. हत्या की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें कई लोकेशन पर डटी हुई हैं. मर्डर केस में अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक आफताब पूनावाला श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों का हिसाब किताब रखता था. इतना ही नहीं, आरोपी ने कत्ल की साजिश का पूरा रफ नोट तैयार किया था. इसमें उसने हर छोटी बात का जिक्र किया था.
जानकारी के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा की बॉडी के कितने टुकड़े कहां ठिकाने लगाए हैं, इसका भी हिसाब रफ साइट नोट पर लिखा था. ये नोट पुलिस के हाथ लगा है. इसी के आधार पर पुलिस बाकी बचे बॉडी पार्ट्स को सर्च कर रही है.
पुलिस को आफताब और श्रद्धा के छतरपुर फ्लैट से रफ़ साइट प्लान मिला था. इस रफ़ साइट नोट का जिक्र दिल्ली पुलिस ने अपनी रिमांड एप्लीकेशन में भी किया था. इसी के आधार पर 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी जंगल का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं.
जबड़े की जांच में जुटे डॉक्टर
पुलिस ने सोमवार को महरौली के जंगलों से एक जबड़ा और कुछ हड्डियां बरामद कीं. दिल्ली पुलिस इसे लेकर एक डेंटिस्ट के पास पहुंची है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह जबड़ा श्रद्धा का ही है, या नहीं. अब डॉक्टरों की टीम जबड़े की जांच में जुट गई है.
कत्ल में इस्तेमाल आरी और ब्लेड को कहां फेंका?
आफताब के मुताबिक श्रद्धा मर्डर में इस्तेमाल की गई आरी और ब्लेड को उसने गुरुग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियों में फेंका था. वहीं, चापड़ को उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस की टीम 2 बार गुरुग्राम में उन झाड़ियों की जांच कर चुकी है. 18 नवंबर को यहां जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियों से कुछ सबूत लेकर निकली थी, जिसे CFSL जांच के लिए भेजा गया है. इसके बाद 19 नवंबर की जांच में दिल्ली पुलिस मेटल डिटेक्टर के साथ गुरुग्राम गई थी, लेकिन उस दिन दिल्ली पुलिस खाली हाथ ही वापस लौटी.
आफताब ने 18 मई को की थी श्रद्धा की हत्या
श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला लिव-इन में रह रहे थे. दोनों 2019 से रिलेशन में थे. मुंबई में एक ही कॉल सेंटर में जॉब करते थे. उनके रिलेशन को घर वालों ने एक्सेप्ट नहीं किया था, इसलिए दोनों इस साल दिल्ली आ गए और महरौली में एक फ्लैट में लिव-इन में रहने लगे. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. 18 मई की रात को भी दोनों में शादी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए. इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह-जगह फेंक दिया.