scorecardresearch
 

Moradabad: 3 माह बाद कब्र से शव निकाल कर कराया गया महिला का पोस्टमॉर्टम, जानिए पूरा मामला

Moradabad News: भगतपुर थाना अध्यक्ष लखपत सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर महिला के शव को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साक्ष्य जुटाकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
मृतक महिला
मृतक महिला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कब्र से निकाला गया महिला का शव
  • परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भगतपुर गांव में रविवार को 3 महीने बाद एक महिला का शव क्रब से निकाला गया. जिला मजिस्ट्रेट ने इसके आदेश दिए थे. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. बता दें कि अब से 3 महीने पहले महिला की संदिग्ध मौत हो गई थी. महिला के मायके वालों का कहना है कि उसके ससुरालवालों ने उनकी गैरमौजूदगी में उसका शव दफना दिया था. शक होने पर पुलिस के आलाधिकारियों से इसकी शिकायत की.     

Advertisement

उत्तराखंड के बरखेड़ा गांव निवासी महिला के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी लड़की की शादी गांव भगतपुर निवासी युवक के साथ की थी. शादी के बाद से ही दोनों में अक्सर विवाद रहता था. अब से 3 महीना पहले लड़की के ससुराल पक्ष ने फोन कर बताया कि आपकी लड़की की मौत हो गई है, जिस पर सभी परिजन भगतपुर गांव पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि उनके पहुंचने से पहले ही महिला का दफना दिया गया था. इस बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों पर शक हुआ. उन्होंने आलाधिकारी से इसकी शिकायत की. 
 
वहीं, भगतपुर थाना अध्यक्ष लखपत सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर महिला के शव को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साक्ष्य जुटाकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 
उधर, एसपी देहात विधा सागर मिश्र ने कहा, 'थाना क्षेत्र भगतपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मृत्यु हो गई थी. उस समय परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. बाद में बताया गया उनकी बेटी की दहेज के कारण हत्या की गई है. इसके तहत थाना भगतपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.' 

Advertisement

साथ ही उन्होंने बताया, 'महिला की बॉडी का पोस्टमॉर्टम होना था इसलिए जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से रविवार को बॉडी को कब्र से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया क्योंकि अभियोग पहले पंजीकृत नहीं हुआ था. अब महिला के परिजनों की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. अभियोग पंजीकृत करने के बाद विभेचना के क्रम में पोस्टमॉर्टम आवश्यक है इसलिए जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से बॉडी का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया है.'

(जगत गौतम की रिपोर्ट)


 

Advertisement
Advertisement