scorecardresearch
 

कंझावला केस की मुख्य गवाह निधि पर ड्रग तस्करी का आरोप, आगरा में दो साथियों समेत हुई थी अरेस्ट, जानिए पूरा मामला

दिल्ली में सुल्तानपुरी के कंझावला केस की मुख्य गवाह निधि को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जीआरपी के रिकॉर्ड के मुताबिक, निधि साल 2020 में ड्रग तस्करी मामले में आगरा के रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार की गई थी. वो दिल्ली के रहने वाले दीपक के कहने पर गांजा लेने के लिए सिकंदराबाद गई थी. इस केस में वह जमानत पर बाहर चल रही है.

Advertisement
X
कंझावला केस की मुख्य गवाह निकली ड्रग तस्कर. (File Photo)
कंझावला केस की मुख्य गवाह निकली ड्रग तस्कर. (File Photo)

दिल्ली के कंझावला केस की मुख्य गवाह निधि को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. यूपी के आगरा में जीआरपी ने 2 साल पहले यानी 2020 में निधि को ड्रग तस्करी के केस में अरेस्ट किया था. उसके साथ दो अन्य लड़के भी गिरफ्तार किए गए थे. निधि एक महीने तक जेल में रही थी. बाद में जमानत पर बाहर आ गई थी. उसे जिला और सत्र न्यायालय के अपर जिला जज की कोर्ट से जमानत मिली थी.

Advertisement

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, निधि ड्रग तस्करी के लिए दिल्ली से तेलंगाना के सिकंदराबाद गई थी. वहां से अपने दो साथियों समीर और रवि के साथ ट्रेन से आगरा आई. घटना 6  दिसंबर 2020 की है. निधि आगरा कैंट स्टेशन पर समीर और रवि के साथ प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर ट्रेन से उतरी थी. सुबह 10.55 बजे आरपीएफ और आगरा कैंट GRP की टीम स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी.

इसी बीच, पुलिस टीम की नजर निधि, रवि और समीर पर पड़ी तो तीनों भागने लगे. इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ तो तीनों का पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 10-10 किलो गांजा बरामद हुआ.

आगरा में बरामद किया गया था गांजा.
आगरा में बरामद किया गया था गांजा. (File Photo)

सिकंदराबाद से ट्रेन में रखकर आगरा लाए थे गांजा 

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद तीनों ने बताया कि वे सिकंदराबाद (तेलंगाना) से ट्रेन के जरिए गांजे की खेप लेकर आगरा आए थे. यहां से वे सड़क मार्ग के जरिए गांजा लेकर दिल्ली जाने वाले थे. निधि ने यह भी बताया कि वो दिल्ली के रहने वाले दीपक के कहने पर गांजे की खेप लेकर आई थी. जबकि रवि और समीर ने खुद गांजा बेचने का बात कही थी. जीआरपी ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने निधि समेत गांजा तस्करी के दो अन्य आरोपियों को भी जेल भेज दिया था.

Advertisement

15 दिसंबर 2020 को मंजूर हुई थी निधि की जमानत

अपर जिला व सत्र न्यायाधीश-13 की कोर्ट में 15 दिसंबर 2020 को निधि की जमानत मंजूर की गई. उसके बाद 8 जनवरी 2021 को निधि को जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया. तब से निधि व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट के सामने उपस्थित नहीं हुई. जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता ने बताया कि एफआईआर के मुताबिक, निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी C, 7/11, झुग्गी नंबर-1 की रहने वाली है.

जीआरपी ने निधि समेत 3 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और 20 के तहत केस दर्ज था. तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक GRP आगरा कैंट विजय सिंह चक ने बताया कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. तीनों के कब्जे से 10-10 किलो गांजा बरामद हुआ था. महिला का नाम निधि पुत्री स्व. सतपाल बाल्मीकि है. अन्य दोनों लड़कों का नाम समीर उर्फ माही और रवि कुमार है.

क्या निधि, अंजलि के हत्यारों को जानती थी?

वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निधि के उस बयान पर सवाल किए हैं, जिसमें उसने आगरा कैंट में गांजा समेत पकड़े जाने पर दीपक के कहने पर तस्करी करने का दावा किया था. स्वाति मालीवाल ने कहा कि बड़ा सवाल ये है कि निधि पर जो गंजा तस्करी की FIR हुई उसमें दीपक नाम के व्यक्ति के लिए तस्करी का जिक्र हुआ है. अंजलि मर्डर के एक आरोपी का नाम भी दीपक है. क्या ये दोनों दीपक एक तो नहीं हैं? क्या निधि अंजलि के हत्यारों को जानती थी? वहीं, दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, निधि और दीपक के बीच कोई संबंध नहीं है. पुलिस ने निधि और आरोपी दीपक के बीच किसी तरह के संबंध को सिरे से खारिज किया है.  

Advertisement

शुक्रवार को निधि को लेकर रूट कंस्ट्रक्ट कर चुकी है पुलिस

बता दें कि कंझावला केस में Eye Witness निधि को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम ने कल शुक्रवार को पूरा रूट कंस्ट्रक्ट किया. दिल्ली पुलिस की टीम निधि को Oyo होटल लेकर गई थी, जहां 31 दिसंबर को वो अंजलि के साथ पार्टी करने गई थी.

होटल से निकलने के बाद निधि और अंजलि स्कूटी से कैसे और किस रूट से निकले, किस-किस रास्ते से होते हुए दोनों घटनास्थल पर पहुंचे थे, किस जगह पर दोनों रुके और फिर अंजलि आगे बैठकर खुद स्कूटी चलाने लगी, इस बारे में दिल्ली पुलिस ने समझने की कोशिश की.

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार 4 आरोपी जो कार में बैठे हुए थे, उन सभी की लोकेशन सोनीपत (मुरूथल) की मिली है. हालांकि दिल्ली-सोनीपत बॉर्डर के तमाम CCTV भी खंगाले गए हैं.

Advertisement
Advertisement