scorecardresearch
 

आगरा: कब...कहां...कैसे, हिंदू लड़की को भगाने वाले मामले की Inside Story जानिए

आगरा में हिंदू लड़की को भगाने वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में चश्मदीदों और लड़के के परिवारवालों ने अहम बयान दिए हैं. लड़की के परिवार के तरफ से भी दावे हुए हैं.

Advertisement
X
आगरा केस पर ग्राउंड रिपोर्ट
आगरा केस पर ग्राउंड रिपोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़के के दादा बोले- पूरा घर तोड़ दिया
  • लड़की के पिता का बयान- बेटी को ब्रेनवॉश किया

आगरा के रूनकता में हिंदू लड़की और मुस्लिम युवक के भागने का मामला गरमा गया है. शनिवार को धर्म जागरण समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं ने युवक के घर पर आगजनी की. इसके साथ ही परिवार के दो अन्य घरों को भी आग के हवाले कर दिया. इधर, आगरा पुलिस ने लड़की को दिल्ली से बरामद कर लिया और उसे साथ ले आई, जबकि युवक की तलाश जारी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, युवक एक जिम संचालक है, उसका लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 11 अप्रैल को लड़की अपने घर से भाग गई थी. उसी दिन से युवक भी गायब था. लड़की के पिता ने थाने में FIR दर्ज करवाई थी. इसमें आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का किडनैप किया गया है. उन्होंने मुस्लिम युवक पर बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया गया था.

मामले में पुलिस ने जांच की और दोनों की लोकेशन को ट्रेस कर लिया.13 अप्रैल को पुलिस को पता चला कि लड़की दिल्ली में है. पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक गायब हो गया. जबकि पुलिस टीम लड़की को अपने साथ लेकर आगरा आ गई.

बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की ने शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए थे जिसमें लड़की साफ कह रही है कि वो जिम संचालक से शादी कर रही है. लड़की ने वीडियो में ये बात स्वीकार की कि उसका परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करता है और इसका विरोध कर रहा है. बताते हैं कि जिम संचालक ने अपना नाम बदल लिया था. उसने हिंदू धर्म को स्वीकार किया था और इसको लेकर अखबार में विज्ञापन भी दिया था.

Advertisement

पुलिस ने क्या बताया है?

वहीं, शुक्रवार को लड़के के घर पर आगजनी की गई और दूसरी प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया गया. घटना को लेकर एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि 'आग पर काबू पा लिया गया. रूनकता चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच कराई जा रही जा रही है. घटना के बाद से दोनों समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. आज तक ने मौेके पर पहुंचकर कई लोगों से बात की है, लड़के के रिश्तेदारों का बयान भी लिया गया है और चश्मदीदों से भी सवाल- जवाब किए गए हैं.

लड़के के दादा ने बताई आपबीती

इस पूरी घटना के बारे में लड़के के दादा बताते हैं कि एक बड़े समूह ने मेरे घर पर हमला कर दिया था. घर में लगा एसी तोड़ दिया, दूसरे सामान को भी नुकसान पहुंचाया. घर में भी आग लगाने की कोशिश की गई. साथ ही हमारे परिवार के घरों में भी तोड़फोड़ की गई है.

 उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर जूतों की एक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट थी. परिवार ऊपर वाले फ्लोर पर रहता था. इन लोगों ने उस यूनिट को आग के हवाले कर दिया. लड़के के दादा की मानें तो उनकी तरफ से कई बार पुलिस को फोन किया गया था, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंचे. जिस समय ये हमला हुआ था, तब लड़के के दादा पास की ही एक मस्जिद में थे.

Advertisement

वे आगे बताते हैं कि उनको जान का खतरा था, इसलिए वो वहां से बाहर नहीं निकले. उन्होंने कहा 'मैं घर तभी गया जब पुलिस मौके पर पहुंच गई'. घटना को लेकर आजतक ने उन चश्मदीदों से भी बात की, जिनके सामने ये बवाल हुआ था.

चश्मदीदों का बयान आया सामने

मस्जिद की सामने वाली दुकान में काम करने वाले दुकानदार बताते हैं कि उन्होंने घटना वाले दिन सुबह के वक्त अपनी दुकान खोली थी. लेकिन क्योंकि इस घटना को लेकर एक पंचायत हो चुकी थी, ऐसे में सभी को डर था कि कुछ हो सकता है. इसी वजह से उस दुकानदार ने अपनी दुकान सुबह साढ़े 9 बजे ही बंद कर दी.

उन्हें डर था कि उसकी दुकान को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है. दुकानदार की पत्नी भी बताती हैं कि घटना के दौरान भीड़ द्वारा लगातार जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे. वो सोफा और दूसरी चीजें घर के बाहर फेंक रहे थे.

दुकानदार की पत्नी का कहना कि भीड़ द्वारा सिर्फ उस परिवार के घर को नुकसान पहुंचाया जा रहा था जिसने हिंदू लड़की को भगवाया था. तब धमकी दी गई थी कि अगर किसी दूसरे ने बीच में हस्तक्षेप किया तो उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया जाएगा.

Advertisement

एक चश्मदीद द्वारा ये भी जानकारी दी गई है कि करीब 200 से 250 लोगों ने बवाल काटा था. उन सभी के हाथ में हथियार थे. अगर उस समय उन्हें रोका जाता तो सांप्रदायिक हिंसा फैल सकती थी. ऐसे में किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया.

इस पूरे मामले पर जिम संचालक के भाई ने भी बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक जब भीड़ द्वारा हमला किया गया था, वे उस घर में मौजूद थे. लेकिन अपनी जान पर खतरा बनता देख वे पड़ोसी की छत पर कूद गए. उनका कहना है कि भीड़ द्वारा लगातार एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं.

लड़के के भाई ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्होंने हमला करने वालों की पहचान कर ली है. कुछ लोग तो उन्हीं के गांव के थे तो कुछ पास के गांवों से आए थे. उनका कहना कि उनके भाई ने किसी भी लड़की का किडनैप नहीं किया था. दोनों ने अपनी इच्छा से शादी की. वे ये जरूर मानते हैं कि अगर उन्हें इस रिश्ते के बारे में पहले से पता होता तो इन घटनाओं से बचा जा सकता था.

लड़की के पिता बोले- ब्रेनवॉश हुई बेटी

वैसे इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने भी आज तक से बात की है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी बेटी का उस जिम संचालक संग रिश्ता था. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें और परिवार को इस रिश्ते के बारे में सिर्फ एक हफ्ते पहले ही बताया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ब्रेनवॉश किया गया है. उसने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की है. पिता ने ये भी मान लिया है कि लड़के से शादी करने के बाद उनकी बेटी द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो अपलोड किए गए थे. 

Advertisement

अभी के लिए लड़की के पिता अपनी बेटे के स्टेटमेंट देने का इंतजार कर रह हैं. वे साफ कह रहे हैं कि अगर उनकी बेटी उनके साथ चलने को राजी रहेगी तो सब ठीक वरना वे उसे हमेशा के लिए उसे खोया हुआ मान लेंगे.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement