उत्तर प्रदेश के आगरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान शोर होने पर लोग बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, लोहा मंडी सर्राफा बाजार में दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर बदमाश हाथो में पिस्टल लहराते एक दुकान में घुसे और सोने की छह चेन लूट लीं. इसके बाद दुकानदार को पिस्टल दिखाकर धमकी दी. जब बदमाश जाने लगे तो दुकानदार सोनू अग्रवाल ने शोर मचा दिया. आसपास के लोग बदमाशों को पकड़ने दौड़े तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इससे तीन लोग घायल हो गए हैं.
लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के सामने जो भी आया, उस पर गोली दाग दी. इस दौरान 3 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण लोग तितर-बितर हो गए. तीनों बदमाश एक बाइस से रफूचक्कर हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसी के साथ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रितेंदर सिंह के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. कारोबारी सोनू अग्रवाल ने बताया कि दोपहर के वक्त कुछ महिला ग्राहक दुकान पर आई थीं. महिला ग्राहकों को दिखाने के लिए पड़ोसी दुकानदार से 6 सोने की चेन लाए थे. उसी दौरान हथियारबंद दो बदमाश दुकान में घुसे और झपट्टा मारकर चेन लूट लीं.
दुकानदार ने कहा कि बदमाशों ने धमकी दी कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे. बदमाश करीब साढ़े तीन लाख रुपए कीमत की 6 सोने की चेन लूट ले गए हैं. उन्होंने बाजार में दहशत फैला दी. पुलिस टीम को बाजार से कारतूस के खाली खोखे मिले हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
वारदात को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, बोले- जल्द हो घटना का खुलासा
बाजार में लूट की बड़ी वारदात के बाद स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है. वारदात से गुस्साए दुकानदारों ने पुलिस कमिश्नर की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. व्यापारियों ने ऐलान किया है कि जब तक वारदात का खुलासा नहीं किया जाएगा, वह बाजार बंद रखेंगे. वारदात से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें भागते हुए बेखौफ बदमाश नजर आ रहे हैं. बदमाश हाथ में पिस्टल लिए हुए दिख रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि लोहा मंडी बाजार में बदमाशों ने फायरिंग कर सोने की चेन लूटी है. टीमों का गठन कर दिया गया है. गोली लगने से 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
लोगों ने पीछा किया तो चलाई गोली, बाइक पर बैठकर भाग गए बदमाश
पीड़ित दुकानदार सोनू अग्रवाल ने कहा कि दो बदमाश दुकान पर आए थे. उन्होंने पिस्टल दिखाकर सोने की छह चेन लूट लीं. बदमाश भागने लगे तो मैंने शोर मचाया. लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से कुछ लोग घायल हुए हैं. एक अन्य युवक ने कहा कि गोली चलने की आवाज सुनकर मैं अपनी दुकान से बाहर आया. देखा कि बदमाश फायरिंग करते हुए भाग रहे हैं. नितिन ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी.