scorecardresearch
 

धड़ल्ले से बेच रहे थे विटामिन-D की फर्जी टैबलेट, आगरा में छापे के बाद फार्मा कंपनी सील

दवा नियंत्रण विभाग को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मैकलॉड्स फार्मास्युटिकल्स से शिकायत मिली कि दिल्ली में एक फार्मा कंपनी के नाम से आगरा की कोई कंपनी नकली टैबलेट बेच रही है.

Advertisement
X
Medicines
Medicines
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छापेमारी में जब्त किए गए दवा के नमूने
  • पाई गईं घटिया और नकली दवाएं

दिल्ली के दवा नियंत्रण विभाग द्वारा जानकारी के बाद, आगरा स्थित एक दवा कंपनी को घटिया और नकली विटामिन-डी टैबलेट बेचते पाए जाने के बाद सील कर दिया गया था. अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी. एक अधिकारी के अनुसार, विभाग को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मैकलॉड्स फार्मास्युटिकल्स से शिकायत मिली कि दिल्ली में एक फार्मा कंपनी के नाम से आगरा की कोई कंपनी नकली टैबलेट बेच रही है.

इसके बाद यहां के औषधि नियंत्रण विभाग ने खुफिया जानकारी जुटाई और 19 जनवरी को छापेमारी कर कुछ नमूने जब्त किए. अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें से कुछ घटिया और कुछ नकली दवाएं पाई गईं.

विभाग ने गोलियों के स्रोत का पता लगाया और पाया कि ये आगरा से सप्लाई होकर आ रही थीं. विभाग की एक टीम ने वहां जाकर स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद टैबलेट बेचने वाली कंपनी माधव फार्मा को सील कर दिया गया. अधिकारी ने कहा कि विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि टैबलेट का निर्माण कहां किया जा रहा था.

 

Advertisement
Advertisement