scorecardresearch
 

थिएटर मालिकों को 'पठान' फिल्म रिलीज न करने की दी धमकी, अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस किया गिरफ्तार 

अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने 33 साल के सनी शाह उर्फ ताऊजी को गिरफ्तार किया है. उसने एक वीडियो जारी कर पठान फिल्म को रिलीज नहीं करने की थिएटर मालिकों को धमकी दी है. सायबर पुलिस ने गुजराती अखबारों में छपे शाह के बयान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच चल रही है.

Advertisement
X
बयान से सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में पुलिस ने सनी शाह उर्फ ताऊजी को किया गिरफ्तार.
बयान से सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में पुलिस ने सनी शाह उर्फ ताऊजी को किया गिरफ्तार.

अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने थिएटर मालिकों को 'पठान' फिल्म रिलीज न करने की दी धमकी दी थी. अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने सनी शाह उर्फ ताऊजी को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

वीडियो जारी कर दी थी सिनेमा मालिकों को धमकी 

उसकी उम्र 33 साल बताई जा रही है और वह मजबूत हिंदू संगठन से जुड़ा है. वह अहमदाबाद के रहने वाले एक कैफे चलाते हैं. पुलिस अधिकारियों ने आरोप लगाया कि शाह ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था. 

पुलिस ने बताया कि उसने वीडियो में सिनेमाघर मालिकों को 'पठान' फिल्म रिलीज नहीं करने की धमकी दी थी. साथ ही उसके बयान से सांप्रदायिक तनाव हो गया था. 

गुजराती अखबारों में छपा था बयान, फिर सक्रिय हुई पुलिस  

शाह का वीडियो बयान गुजरात के कई अखबारों ने छापा था. अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस को इस वीडियो के बारे में अखबारों में छपी खबरों से पता चला. इसके बाद पुलिस ने शाह को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

थिएटर तो तबाह करने, आग लगाने की दी धमकी  

शाह के वीडियो बयान में कहा गया है कि पठान फिल्म को गुजरात के किसी भी थिएटर मालिक द्वारा रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. अगर कोई फिल्म रिलीज करता है, तो उनके थिएटर को तबाह कर दिया जाएगा और उसमें आग लगा दी जाएगी. 

पहले करणी सेना में था शाह 

शाह ने वीडियो में यह भी कहा था कि अगर आप हमें भगवा आतंकवाड़ी कहते हैं, तो हम मान लेते हैं कि हां हम उनमें से एक हैं. मगर, पठान फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. शाह इससे पहले करणी सेना में था.

Pathaan Release: शाहरुख खान के लिए फैन्स की दीवानगी!

Advertisement
Advertisement