scorecardresearch
 

बम की धमकी के बाद अकासा एयरलाइन की फ्लाइट की गोरखपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बम की धमकी मिलने के बाद अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये फ्लाइट रविवार को बेंगलुरु से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जा रही थी. इसी बीच रास्ते में फ्लाइट में बम रखे जाने की सूचना मिली.

Advertisement
X
अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बम की धमकी मिलने के बाद अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये फ्लाइट रविवार को बेंगलुरु से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जा रही थी. इसी बीच रास्ते में फ्लाइट में बम रखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच कराई गई. 

Advertisement

गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि एयरपोर्ट पर गहन जांच के दौरान फ्लाइट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. ये फ्लाइट रविवार की दोपहर 1:33 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई. इसके बाद करीब 1:50 बजे दरवाजा खुला. इस फ्लाइट में 174 यात्री और तीन नवजात बच्चे सवार थे. 

आरके पाराशर ने बताया कि फ्लाइट और यात्रियों की जांच दोपहर 2:42 बजे तक जारी रही और विमान दोपहर 3:43 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ. विमान के पहुंचने से पहले गोरखपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. इसमें पुलिस, भारतीय वायुसेना, बम निरोधक दस्ता, दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं. 

उन्होंने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान की गहन जांच की गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सब कुछ साफ होने के बाद विमान ने दिल्ली के लिए रवाना किया गया. दो दिन पहले भी इसी तरह की धमकी मिली थी.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, रविवार को भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित लगभग 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अकासा एयर ने कहा कि उसकी 15 उड़ानों को सिक्योरिटी अलर्ट मिला. इसके बाद सभी विमानों की गहन जांच की गई. कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद सभी विमानों को परिचालन के लिए छोड़ा गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement