scorecardresearch
 

Banka: घरजमाई बनाना पड़ गया महंगा, नशेड़ी दामाद ने कर दिया ससुर का जीना हराम

पीड़ित भिखारी शाह ने बताया कि शादी के साथ उसने दामाद को डेढ़ कट्ठा जमीन रहने के लिए उपहार स्वरूप दी थी. उसने बताया कि दामाद कोई काम धंधा नहीं करता है. दिनभर खाली रहने के चलते वह गलत संगति में पड़ गया और उसे नशे की आदत लग गई.

Advertisement
X
नशेड़ी दामाद ने कर दिया ससुर का जीना हराम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान.
नशेड़ी दामाद ने कर दिया ससुर का जीना हराम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेरोजगार दामाद को गलत संगति ने बना दिया नशेड़ी
  • पुलिस को आवेदन देकर ससुर ने लगाई न्याय की गुहार
  • पत्नी के साथ सास-ससुर से भी मारपीट करता था दामाद

इकलौती बेटी के सुखी वैवाहिक जीवन का सपना माता-पिता के लिए इतना भयानक होगा, कभी सोचा भी नहीं था. दामाद को घर जमाई बना लिया. ससुराल में उसे खूब प्यार मिला, लेकिन गलत संगति ने उसे नशेड़ी बना दिया. नशे की हालत में वह पत्नी के साथ सास-ससुर से भी मारपीट करता है. नशेड़ी दामाद के इस आतंक से तंग ससुर ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement

नगर पालिका क्षेत्र के मुंशीपट्टी दुधैला मोहल्ले के रहने वाले भिखारी शाह हैं. उन्होंने अपनी बेटी किरण की शादी बांका जिले के अमरपुरा थाना क्षेत्र के वनियाचक निवासी शिव शाह के बेटे फॉदी शाह के साथ की थी.

भिखारी शाह ने बताया कि शादी के साथ उसने दामाम को डेढ़ कट्ठा जमीन रहने के लिए उपहार स्वरूप दी थी. उसने बताया कि दामाद कोई काम धंधा नहीं करता है. दिनभर खाली रहने के चलते वह गलत संगति में पड़ गया और उसे नशे की आदत लग गई.

भिखारी शाह ने बताया कि 20 सितंबर को वह नशे की हालत में घर आया. बेटी किरण को कमरे में बंद कर मारपीट करने लगा. जब भिखारी शाह ने विरोध किया, तो दामाद ने उनके साथ भी मारपीट की. इतना ही नहीं दामाद ने उन्हें चाकू दिखाकर जान से मारने की भी धमकी दी.

Advertisement

घर में शोरगुल की आवाज सुनकर आए पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें बचाया. पीड़ित ससुर ने बताया कि दामाद उनके साथ कभी भी कुछ भी कर सकता है. वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement