उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब के माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. अलीगढ़ जहरीली शराब हादसे के बाद से ही जिले के कई शराब माफियाओं पर प्रशासन का डंडा चला था. अब अलीगढ़ पुलिस ने शराब माफिया अनिल चौधरी की करीब 5 करोड़ 30 लाख की चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है.
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद 57 दिनों के भीतर सभी 33 केस में चार्जशीट तैयार की जा चुकी है. इस केस में मौत से संबंधित 13 केस थे, वहीं अवैध फैक्ट्रियों से बरामदगी के आधार पर 20 केस तैयार किए गए थे. पूरे प्रकरण में 6 टीमें लगातार काम कर रही थीं. अनिल चौधरी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
शराब कांड में अब तक 86 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. अब संपत्ति जब्तीकरण के क्रम में पहली सफलता भी पुलिस को मिल गई है. अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है. अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए यूपी पुलिस लगातार सख्त एक्शन ले रही है.
जहरीली शराब कांडः मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित, अलीगढ़ में धरा गया 25 हजार का ईनामी बदमाश
हर हफ्ते माफियाओं के खिलाफ होगा एक्शन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गैंगस्टर एक्ट के सिलसिले में जब्ती कार्यवाही की समीक्षा भी की है, साथ 2 दिनों के अंदर 4 और केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. आदेश के मुताबिक हर हफ्ते कम से कम 2 मामलों में संपत्ति जब्त की जाए.
30 अपराधियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
इसके अलावा पुलिस ने 12 से ज्यादा अपराधियों को माफिया घोषित करने के आदेश दिए हैं. इनमें मदन गोपाल, विजेंद्र कपूर, गंगाराम प्रधान, दिलीप और अनुल डिबई के नाम शामिल हैं. 17 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुल गई है, वहीं 30 अन्य अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी. जिससे सही वक्त पर एक्शन लिया जा सके.
70 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से करीब 70 से ज्यादा लोगों ने मई महीने में जान गंवा दी थी. कई केस ऐसे थे जिसमें पोस्टमॉर्टम के बाद अल्कोहल पॉइजनिंग की फाइंडिंग सामने आई थी. शराब कांड में कई गांवों में लोगों की मौत हुई थी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, जिनकी आंखों में भी नुकसान पहुंचा था.
सीएम ने दिए थे एनएसए लगाने के आदेश
सीएम योगी ने पूरे प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए थे. सीएम योगी ने दोषियों की संपत्ति कुर्क करने के भी निर्देश दिए थे. प्रशासन ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी सस्पेंड किया था. कई शराब ठेकों पर भी गाज गिरी थी. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है.