scorecardresearch
 

पति ने पत्नी को बीच सड़क पर पत्थरों से कुचला, ब‍िजली का ब‍िल भरने के ल‍िए पैसे लेने जा रही थी उधार

ब‍िजली का ब‍िल 10 हजार रुपये आया तो घर की ब‍िजली कट गई. पत्नी क‍िसी से उधार लेने के ल‍िए गई. पीछे पत‍ि पहुंचा तो व‍िवाद हो गया. इसी व‍िवाद में पत‍ि ने पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना यूपी के अलीगढ़ ज‍िले की है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटना यूपी के अलीगढ़ की है
  • पैसे उधार लेने जा रही थी पत्नी

यूपी में जरा से व‍िवाद में हत्या का मामला सामने आया है जहां एक पत्नी, ब‍िजली का ब‍िल चुकाने के ल‍िए क‍िसी से उधार लेने गई तो पत‍ि ने उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के माबूदनगर में एक पति ने अपनी पत्नी को मामूली कहासुनी को लेकर बीच सड़क पर पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. बाद में वहां जमा भीड़ ने शख्स को पकड़ा और पुल‍िस के हवाले कर द‍िया. 

मामूली व‍िवाद में कर दी हत्या 

दरअसल, इलाके की गली नंबर 15 निवासी केशरजहां और उसके पति एजाज के बीच इलाके की टावर वाली गली में मामूली बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते पति-पत्नी झगड़ने लगे. इसी बीच सड़क से पत्थर उठाकर पति एजाज ने पत्नी केसरजहां के चेहरे को कुचल द‍िया.

मौके पर जमा भीड़ ने आरोपी पति एज़ाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पैसे उधार लेने जा रही थी मां 

मृतका की बेटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली का बिल जमा न होने के कारण घर की बिजली कट गई है जिसके लिए उसकी मां केसरजहां 10 हजार रुपये किसी से उधार लेने गई थी. इसी दौरान पीछे-पीछे पहुंचे प‍िता एजाज़ ने विवाद खड़ा कर दिया और यह घटना हो गई. 

 

Advertisement
Advertisement