यूपी में जरा से विवाद में हत्या का मामला सामने आया है जहां एक पत्नी, बिजली का बिल चुकाने के लिए किसी से उधार लेने गई तो पति ने उसकी हत्या कर दी.
अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के माबूदनगर में एक पति ने अपनी पत्नी को मामूली कहासुनी को लेकर बीच सड़क पर पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. बाद में वहां जमा भीड़ ने शख्स को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
मामूली विवाद में कर दी हत्या
दरअसल, इलाके की गली नंबर 15 निवासी केशरजहां और उसके पति एजाज के बीच इलाके की टावर वाली गली में मामूली बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते पति-पत्नी झगड़ने लगे. इसी बीच सड़क से पत्थर उठाकर पति एजाज ने पत्नी केसरजहां के चेहरे को कुचल दिया.
मौके पर जमा भीड़ ने आरोपी पति एज़ाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पैसे उधार लेने जा रही थी मां
मृतका की बेटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली का बिल जमा न होने के कारण घर की बिजली कट गई है जिसके लिए उसकी मां केसरजहां 10 हजार रुपये किसी से उधार लेने गई थी. इसी दौरान पीछे-पीछे पहुंचे पिता एजाज़ ने विवाद खड़ा कर दिया और यह घटना हो गई.