उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में हुई. यहां 28 वर्षीय सपना की लाश मिली थी. पुलिस का कहना है कि सपना की हत्या उसके पति मोहित कुमार ने की है. पुलिस का कहना है कि मोहित अपनी पत्नी सपना के पहनावे को लेकर नाराज था.
हत्या के आरोपी मोहित ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने बार-बार पत्नी को चेतावनी दी थी. इसके बाद भी वह अपना पहनावा ठीक नहीं कर रही थी. इसी बात को लेकर उसके साथ विवाद हुआ और गुस्से में आकर सपना की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पड़ोसियों ने पुलिस को दी वारदात की सूचना
इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि मोहित हत्या के बाद पत्नी के शव के पास बैठा था. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के मुताबिक, मोहित और सपना का चार साल का एक बेटा है. पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. इस घटना को लेकर अंचल अधिकारी सर्जना सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
(एजेंसी)