scorecardresearch
 

अब अलका राय ने दी मुख्तार अंसारी पर एफआईआर की तहरीर

मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस बाराबंकी में रजिस्टर्ड थी. लिहाजा एआरटीओ परिवहन ने बाराबंकी कोतवाली में डॉक्टर अलका राय पर धोखाधड़ी जालसाजी और फर्जी कागजात तैयार करने की नामजद एफआईआर दर्ज करा दी. 

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी के खिलाफ तहरीर (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी के खिलाफ तहरीर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्तार अंसारी पर धोखाधड़ी का आरोप
  • एफआईआर दर्ज कराना चाहती हैं अलका राय

मुख्तार अंसारी जिस अस्पताल और उसकी डॉक्टर के नाम पर एंबुलेंस लेकर घूम रहा है उस डॉक्टर पर बाराबंकी में एफआईआर हुई तो कल तक मुख्तार अंसारी के खौफ का हवाला देते हुए कागजों पर दस्तखत करने का दावा करने वाली डॉक्टर अलका राय अब मुख्तार अंसारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराना चाहती है.

Advertisement

मऊ में बीते डेढ़ दशक से बीजेपी की राजनीति करने वाली और मौजूदा वक्त में क्षेत्रीय स्तर की पार्टी पदाधिकारी, श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की मालकिन डॉ. अलका राय पर बाराबंकी में एफआईआर दर्ज हुई तो अब उन्होंने भी मुख्तार अंसारी पर धोखाधड़ी करने की तहरीर दी है.

गुरुवार को मामला सामने आया तो पहले डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस से किसी भी तरह के रिश्ते को ही खारिज कर दिया. जब सवाल पूछा गया कि उनके अस्पताल के नाम पर एम्बुलेंस कैसे रजिस्टर है? तो बयान आया मुख्तार अंसारी की बात को मऊ में कौन मना कर सकता है. ऐसे में उन्होंने मुख्तार अंसारी के संदेश पर कुछ कागजों पर दस्तखत किए थे. बाकी उनका मुख्तार अंसारी या उनकी एम्बुलेंस से कोई लेना देना नहीं.

मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस बाराबंकी में रजिस्टर्ड थी. लिहाजा एआरटीओ परिवहन ने बाराबंकी कोतवाली में डॉक्टर अलका राय पर धोखाधड़ी जालसाजी और फर्जी कागजात तैयार करने की नामजद एफआईआर दर्ज करा दी. 

Advertisement

बाराबंकी में मुकदमा दर्ज होने की खबर लगते ही मऊ में एक बार फिर डॉ अलका राय सामने आई और बयान दिया कि वो कभी बाराबंकी गई नहीं. उनको बड़े षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. लेकिन पुलिस अधीक्षक मऊ को दी तहरीर में डॉ अलका राय ने मान लिया कि मुख्तार अंसारी के तरफ से भेजे गए संदेश में उनको कहा गया कि वह उनके अस्पताल के नाम पर आम लोगों के लिए एंबुलेंस खरीदना चाहते हैं. जिसके एवज में उन्होंने कागजात पर दस्तखत किए. 

इसके अलावा डॉ अलका राय ने चेक के जरिए 15 से ₹20 हजार रुपये भी लिए. मुख्तार अंसारी के खिलाफ दी तहरीर में अलका राय ने यह भी माना कि साल 2015 में उसने एंबुलेंस के ट्रांसफर पेपर पर भी दस्तखत करवाए गए.

अलका राय 24 घंटे पहले तक दावा कर रही थी कि मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस के बारे में कुछ भी नहीं जानती. लेकिन वह अब मुख्तार अंसारी पर धोखाधड़ी, गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाना चाह रही है और जिसकी तहरीर एसपी और शहर कोतवाल मऊ को दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement