scorecardresearch
 

UP: थाने में मौत- घर का सबसे बड़ा बेटा था अल्ताफ, पेंटिंग का करता था काम

कासगंज की सदर कोतवाली की हवालात में बंद एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक युवक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सय्यैद अहरोली निवासी अल्ताफ के तौर पर हुई है. जो घरों में पेंटिंग और टाइल्स की दुकान पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

Advertisement
X
अल्ताफ की थाने में संदिग्ध परिस्थिति में मौत
अल्ताफ की थाने में संदिग्ध परिस्थिति में मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अल्ताफ की थाने में संदिग्ध परिस्थिति में मौत
  • पुलिस बोली- नल से लटककर लगाई फांसी
  • मृतक के पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के कासगंज की सदर कोतवाली की हवालात में बंद एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक युवक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सय्यैद अहरोली निवासी अल्ताफ के तौर पर हुई है. जो घरों में पेंटिंग और टाइल्स की दुकान पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वो अपने परिवार का बड़ा बेटा था. 

Advertisement

हवालात में बंद एक युवक की संदिग्ध मौत

पुलिस का कहना है कि 22 साल के लड़के मृतक अल्ताफ को पुलिस लड़की भगाने के मामले में पूछताछ करने के लिए थाना लाया गया था. इस मामले में कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि हवालात में बंद आरोपी टॉयलेट गया था. जब बहुत देर तक बाहर नहीं निकला तो देखा कि उसने अपनी जैकेट के हुड्ड के नाड़े से फांसी लगा ली. आनन फानन में उसे कासगंज जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 20 मिनट बाद उसने दम तोड़ दिया.

लड़की भगाने के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था

मृतक अल्ताफ के परिवार में छोटा भाई शारिक, बहन गुलशन है. पिता चांद मियां और मां हैं. बड़ा बेटा होने के चलते अल्ताफ ही मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. पुताई के दौरान गांव की ही एक नाबालिक किशोरी से मुलाकात हुई थी. फिर दोनों रोज मिलने लगे और अचानक लड़की घर से भाग गई. लड़की के पिता ने कासगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई FIR में बताया है, वो लालपुर स्टेशन के पास कस्बा थाना कासगंज में रहते है. ग्राम अहरोली मस्जिद के पास के रहने वाले अल्ताफ पुत्र चाहत मियां उर्फ चांद मियां मेरे उनके आता जाता रहता था.

Advertisement

16 साल की लड़की घर से भागी 

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि आठ नंबवर की दोपहर दो बजे घर उनकी नाबालिग बेटी जिसकी उम्र करीब 16 साल है वो उस समय घर पर अकेली थी. उसी समय अल्ताफ ने अपने किसी दोस्त के साथ उसे दिल्ली भेज दिया. उनकी लड़की अपने साथ स्कूल के सर्टिफिकेट भी ले गई. उन्होंने अपने आसपास अपनी बेटी को खूब ढूंढा, लेकिन कहीं नहीं मिली. शिकायत के बाद पुलिस ने अल्ताफ को थाने में बुलाया.

अल्ताफ के पिता का आरोप पुलिस ने उनके बेटे को मारा  

मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां ने बताया कि मैंने अपने बेटे को कल शाम 8 बजे खुद पुलिस को सुपुर्द किया था. मुझे पुलिस द्वारा बताया गया है कि उनके बेटे ने हवालात में फांसी लगा ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी दर्ज की गई है. शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.

मौत पर सियासत

उधर, इस मामले को लेकर सिसायत पर भी शुरु हो गई है. इस केस पर नेताओं के बयान भी आने लगे हैं. सहारनपुर के लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की मौत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस की थ्योरी पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है. सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि अल्ताफ के घर वाले पुलिस के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना जरूरी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement