scorecardresearch
 

अलवरः फर्जी RAS अफसर बन महिला से की 35 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार पिछले साल फर्जी SDM की गाड़ी से महिला का एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी पर SDM का बोर्ड लगा हुआ था. उसके बाद यह महिला के संपर्क में आया और उसके एक जमीन का मामला उसके हाथ में कराने के लिए उसे पैसे और जेवरात ले लिए.

Advertisement
X
फर्जी SDM बनकर महिला को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
फर्जी SDM बनकर महिला को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फर्जी SDM बन महिला से 35 लाख नकद और जेवर लेने का आरोप
  • शिकायत के करीब 5 महीने बाद सीकर के लक्ष्मणगढ़ से हुआ गिरफ्तार
  • फर्जी SDM की कार से एक्सीडेंट के बाद महिला का मिलना-जुलना बढ़ा

राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ में पुलिस ने फर्जी एसडीएम बन एक महिला से 35 लाख नकद और जेवरात की ठगी करने वाले एक आरोपी को सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार जांगिड पुत्र विजय कुमार (36) गांव खुडी तन माण्डेला थाना सदरफतेहपुर जिला सीकर का रहने वाला है. मामले पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 26 जनवरी को महिला परिवादी ने विशाल जांगिड के खिलाफ फर्जी एसडीएम बन कर विश्वास में ले झांसा देकर 35 लाख रुपये नगद व जेवरात की धोखाधडी की रिपोर्ट दी थी.

रिपोर्ट में विशाल के भाई और ड्राइवर रघुवीर को साथ देने का आरोपी बताया. गठित टीम ने मुल्जिमों की तलाश में हर संभावित स्थानों पर दबिश दे सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे से फर्जी आरएएस अधिकारी विनोद जांगिड़ को गिरफ़्तार किया है.

इसे भी क्लिक करें --- राजस्थान में सरकारी अस्पताल की लापरवाही! जिंदा नवजात को घोषित कर दिया मृत, दूसरे हॉस्पिटल गए परिजन तो खुली पोल

पुलिस के अनुसार पिछले साल फर्जी SDM की गाड़ी से महिला का एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी पर SDM का बोर्ड लगा हुआ था. उसके बाद यह महिला के संपर्क में आया और उसके एक जमीन का मामला उसके हाथ में कराने के लिए उसे पैसे और जेवरात लिए. वह गाड़ी में ड्राइवर के साथ आता था और उसका भाई उसका पीए बनकर आता था.

Advertisement

आरोपी विनोद जांगिड़ के विरुद्ध इस प्रकरण के अलावा जिला झुंझुनूं और सीकर के कई थानों में चोरी तथा धोखाधड़ी के पांच प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध हैं. अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी में ले जाकर रुपये बरामदगी के प्रयास जारी हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement