राजस्थान के अलवर में 5 साल पहले दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. शहर में शिवाजी पार्क कॉलोनी में एक महिला ने पति और 4 बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस वारदात में उसका प्रेमी भी शामिल था. कोर्ट ने दोनों को दोषी करार दिया है और 21 मार्च को फैसला सुनाएगी.
वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था
सरकार द्वारा नियुक्त एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि 2-3 अक्टूबर 2017 की दरम्यानी रात शिवाजी पार्क इलाके में बनवारी और उसके चार बच्चों की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था. हत्या का आरोप मृतक की पत्नी संध्या और उसके प्रेमी हनुमान पर लगा था.
अदालत ने महिला और उसके प्रेमी को दोषी ठहराया
पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू, सिलवट्टा ,कपड़े सहित अनेक सबूत जुटाए थे. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा. मामले में अपर जिला सेशन न्यायाधीश रेनू श्रीवास्तव ने आरोपी महिला संध्या उर्फ संतोष पत्नी बनवारी लाल और उसके प्रेमी हनुमान को धारा 302, 407, 120 और 201 में दोषी पाया है. उन्होंने अदालत में कहा कि यह बहुत गंभीर है, इसलिए दोनों को फांसी की सजा दी जाए. 21 मार्च को इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा.
इस हत्याकांड के 77 गवाह थे
उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के 77 गवाह थे और 379 दस्तावेज सत्यापित कराए गए. इस मामले में महिला और उसके प्रेमी के समेत चार आरोपी थे, जिनमें से दो आरोपी नाबालिग थे. इस वजह से उनका मामला बाल न्यायालय में चल रहा है.