scorecardresearch
 

अमन बैंसला खुदकुशी केसः DND पर बड़ा प्रदर्शन, अब क्राइम ब्रान्च करेगी जांच

अमन बैंसला खुदकुशी मामले में प्रदर्शन की वजह से गुरुवार को DND पर नोएडा और दिल्ली दोनों तरफ से करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे व्यस्थित करने में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इससे पहले डीएनडी पर गुर्जर समुदाय ने लंबा जाम लगा लिया था.

Advertisement
X
अमन बैंसला के लिए इंसाफ की मांग करते हुए लोगों ने डीएनडी पर जाम लगा दिया (पीटीआई)
अमन बैंसला के लिए इंसाफ की मांग करते हुए लोगों ने डीएनडी पर जाम लगा दिया (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदर्शन की वजह से DND पर 5 किमी तक लंबा जाम लग गया
  • दिल्ली के रोहिणी में 29 सितंबर को अमन ने कर ली थी खुदकुशी
  • सुसाइड नोट में 3 लोगों का जिक्र, जान की धमकी की बात भी कही

दिल्ली के युवा कारोबारी अमन बैंसला की खुदकुशी के मामले में इंसाफ की मांग के साथ परिवार और गुर्जर समुदाय के लोगों की ओर से आज गुरुवार को DND पर घंटों जाम लगाए जाने के बाद केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया और जांच जल्दी से तथा प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा गया है.

Advertisement

अमन बैंसला खुदकुशी मामले में प्रदर्शन की वजह से आज DND पर नोएडा और दिल्ली दोनों तरफ से करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे व्यस्थित करने में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इससे पहले डीएनडी पर गुर्जर समुदाय ने लंबा जाम लगा लिया था.

गुर्जर समाज के लोगों ने आज डीएनडी पर जाम लगा दिया (फोटो-अरविंद ओझा)
गुर्जर समाज के लोगों ने आज डीएनडी पर जाम लगा दिया (फोटो-अरविंद ओझा)

डीएनडी पर भारी प्रदर्शन के बाद एक ओर जहां केस क्राइम ब्रांन्च को सौंप दिया गया तो यह भी कहा गया कि अगर स्थानीय पुलिस के साथ कुछ व्यक्तियों के फोटो के बारे में कोई आशंका है, तो इसकी जांच की जाएगी और इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर किसी व्यक्ति को सुरक्षा के खतरे को लेकर आशंका है, तो उचित मूल्यांकन किया जाएगा और उचित मूल्यांकन के बाद विटनेस प्रोटेक्शन प्रोग्राम के तहत सुरक्षा प्रदान की जा सकती है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. परिवार (कारोबारी अमन बैंसला जिसने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी थी) को आश्वस्त किया गया है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. डीएनडी पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो गई है.

नेहा जिंदल को फांसी देने की मांग करते लोग (अरविंद ओझा)
नेहा जिंदल को फांसी देने की मांग करते लोग (अरविंद ओझा)

अमन बैंसला ने पिछले दिनों खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी से पहले अमन बैंसला ने बताया था कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. अमन के परिजनों का भी यही आरोप है कि हरियाणा के एक सिंगर और उसकी महिला मित्र ने उसे प्रताड़ित किया और ब्लैकमेल किया, जिससे परेशान होकर अमन ने सुसाइड कर लिया.

सुसाइड नोट में 3 का नाम
इंसाफ की मांग करते हुए अमन के परिजनों और हजारों लोगों ने डीएनडी पर आज प्रदर्शन और पैदल मार्च किया. लोगों ने डीएनडी पर जमकर नारेबाजी की और डीएनडी जाम कर दिया.

अमन के लिए इंसाफ की मांग करते परिजन और लोग (अरविंद ओझा)
अमन के लिए इंसाफ की मांग करते परिजन और लोग (अरविंद ओझा)

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 इलाके में 29 सितंबर को अमन बैंसला नाम के एक युवा ने खुदकुशी कर ली थी. सुसाइड नोट में 3 लोगों का नाम लिखा था जिसमें एक लड़की से अपना उधार पैसा वापस मांगने पर उसके द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात लिखी थी.

Advertisement

इस मामले में जिन 3 लोगों पर आरोप लगाया गया है उनके नाम नेहा जिंदल, सुमित गोस्वामी और विनीत खत्री हैं. सुमित गोस्वामी एक हरियाणवी सिंगर हैं. परिवार का कहना है दिल्ली पुलिस ने सही से मामले में एक्शन नहीं लिया.

 

Advertisement
Advertisement