scorecardresearch
 

OLX पर ठगी और प्रेमिका से खाया धोखा, युवक ने अंबाला एयरबेस उड़ाने की दी धमकी

अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धमकी भरा पत्र लिखने वाले युवक का नाम विशाल है. पुलिस ने इस मामले को 48 घंटे में सुलझा लिया है.

Advertisement
X
 अंबाला एयरबेस को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार (Photo Aajtak)
अंबाला एयरबेस को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार (Photo Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंबाला एयरबेस को उड़ाने की धमकी
  • पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
  • जांच में पुलिस को टेरर एंगल नहीं मिला

अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को अंबाला पुलिस ने महज 48 घंटों में सुलझा लिया. कुछ दिन पहले अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला था. जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था.

Advertisement

धमकी देने वाले युवक का नाम विशाल बताया जा रहा है, उसे अंबाला के विजयरत्न चौक से गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप आई थी.

एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार 

अंबाला पुलिस के डीएसपी राम कुमार ने बताया कि ये युवक OLX पर ठगी का शिकार हो चुका है और जिन लोगों ने इसे ठगा था उन्होंने खुद को आर्मी से जुड़ा बताया था. इतना ही नहीं इस युवक ने धमकी भरे पत्र में जिस महिला का नाम लिखा था, उसकी पड़ताल भी पुलिस ने पूरी कर ली है. युवक को प्यार में भी धोखा मिला था, इसका बदला लेने के लिए युवक ने पत्र में महिला नाम लिखा था. 

पुलिस उसे धमकी भरे पत्र के बारे में पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. फिलहाल पुलिस को इसमें कोई टेरर एंगल नहीं दिखाई दिया है. लेकिन इस मामले की गरहाई से जांच की जा रही है. 

Advertisement

गुस्से में आकर युवक ने लिखा था धमकी भरा पत्र

अंबाला पुलिस के डीएसपी राम कुमार ने बताया कि लेटर में कंटेंट के हिसाब से मामले की जांच शुरू की गई है. एक चिट्ठी को अलग-अलग जगह से पोस्ट की गई और एक चिट्ठी अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर भी भेजी गई. इसमें दो चार नाम लिखे गए थे फिर यमुनानगर पुलिस और जालंधर पुलिस की सहायता से जांच की गई. जांच में एक विशाल नाम कॉमन पाया गया. जिसकी चिट्ठी में लिखे नामों के लोगों से रंजिश थी. फिर उसे गिरफ्तार किया तो पुलिस को उसने सारी बातें बताई. 

 

Advertisement
Advertisement