अंबाला एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को अंबाला पुलिस ने महज 48 घंटों में सुलझा लिया. कुछ दिन पहले अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला था. जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था.
धमकी देने वाले युवक का नाम विशाल बताया जा रहा है, उसे अंबाला के विजयरत्न चौक से गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप आई थी.
एयरबेस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
अंबाला पुलिस के डीएसपी राम कुमार ने बताया कि ये युवक OLX पर ठगी का शिकार हो चुका है और जिन लोगों ने इसे ठगा था उन्होंने खुद को आर्मी से जुड़ा बताया था. इतना ही नहीं इस युवक ने धमकी भरे पत्र में जिस महिला का नाम लिखा था, उसकी पड़ताल भी पुलिस ने पूरी कर ली है. युवक को प्यार में भी धोखा मिला था, इसका बदला लेने के लिए युवक ने पत्र में महिला नाम लिखा था.
पुलिस उसे धमकी भरे पत्र के बारे में पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. फिलहाल पुलिस को इसमें कोई टेरर एंगल नहीं दिखाई दिया है. लेकिन इस मामले की गरहाई से जांच की जा रही है.
गुस्से में आकर युवक ने लिखा था धमकी भरा पत्र
अंबाला पुलिस के डीएसपी राम कुमार ने बताया कि लेटर में कंटेंट के हिसाब से मामले की जांच शुरू की गई है. एक चिट्ठी को अलग-अलग जगह से पोस्ट की गई और एक चिट्ठी अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर भी भेजी गई. इसमें दो चार नाम लिखे गए थे फिर यमुनानगर पुलिस और जालंधर पुलिस की सहायता से जांच की गई. जांच में एक विशाल नाम कॉमन पाया गया. जिसकी चिट्ठी में लिखे नामों के लोगों से रंजिश थी. फिर उसे गिरफ्तार किया तो पुलिस को उसने सारी बातें बताई.