scorecardresearch
 

UP: हत्या के केस में सपा उम्मीदवार की पत्नी पर FIR, 20 महीना पुराना है मामला

26 जून 2020 को चिनगी गांव के धर्मेंद्र वर्मा की उतरेथू बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धर्मेंद्र, पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा के करीबी माने जाते थे.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 जून 2020 को चिनगी गांव में हुई थी घटना
  • कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के सियासी समीकरण के बीच अंबेडकर नगर से बड़ी खबर आ रही है. अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जिले में हत्या के आरोपों से घिरे पूर्व मंत्री व कटेहरी से समाजवादी प्रत्याशी लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती समेत 7 नामजद व 7 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

इब्राहिमपुर पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है. करीब डेढ़ साल पहले ग्रामीणों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी थी. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आरोपित के राजनीतिक रसूख के चलते मुकदमा नहीं दर्ज हो सका था.

क्या है पूरा मामला?

शोभावती वर्मा पूर्व मंत्री एवं कटेहरी के विधायक लालजी वर्मा  की पत्नी हैं. लालजी वर्मा इस बार कटेहरी से सपा के उम्मीदवार हैं. इब्राहिमपुर थाने में 26 जून 2020 को चिनगी गांव के धर्मेंद्र वर्मा की उतरेथू बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धर्मेंद्र, पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा के करीबी माने जाते थे. धर्मेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद मौके पर ही उनकी मौत होने से यहां बाजार और आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. गोली मारने आए तीन आरोपितों को बाजार में ही घेर लिया एवं पीट-पीटकर कर हत्या कर दी थी.

Advertisement

इस दौरान अहिरौली थाने के धरमपुर के रितेश भी उग्र भीड़ के गुस्से का शिकार होकर मारे गए थे. मृतक रितेश उर्फ डीएम के पिता सुरेश सिंह ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन इनका मुकदमा नहीं लिखा गया. उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया था. करीब 20 माह बाद न्यायालय के आदेश पर कटेहरी विधायक व सपा प्रत्याशी लालजी की पत्नी शोभावती वर्मा के साथ चिनगी के अजीत वर्मा, राम भवन, महेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा, मन्ने वर्मा, सुखीराम वर्मा और सात अज्ञात आरोपितों के खिलाफ इब्राहिमपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. लालजी की पत्नी शोभावती पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. 


मृतक डीएम उर्फ रितेश सिंह के पिता ने कहा, सुरेश सिंह का आरोप है कि उन्होंने भीड़ को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस के सामने इन लोगों द्वारा मेरे पुत्र और एक अन्य की हत्या कर दी गई. पता चला कि घटना में मरने वाला मेरे पुत्र भी शामिल है. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद पुलिस की मौजूदगी में उपरोक्त मुल्जिमों द्वारा मेरे लड़के के मुंह पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया. 

वहीं, कोर्ट के आदेश के थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह का कहना है कि 26 जून 2020 को हुए घटनाक्रम पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा रजिस्टर्ड किया गया है. इसकी निष्पक्ष विवेचना की जाएगी.

Advertisement

(रिपोर्टः केके पांडे)

 

Advertisement
Advertisement