अमेरिका के इंडियानापोलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार रात हुई गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, कई लोग इस गोलीबारी में घायल भी हुए हैं. यहां एयरपोर्ट पर मौजूद फेडएक्स के वेयरहाउस में एक शख्स ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें लोगों की जान गई. हालांकि, बाद में पुलिस ने हमलावर को भी ढेर कर दिया.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, हमलावर कौन था अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस ने उसे ढेर कर दिया है.
⚠️🇺🇸#URGENT: Reports of several people shot at Indianapolis FedEx facility#Indianapolis l #IN
— Intel Point ALERTS (@IntelPointAlert) April 16, 2021
Police & EMS personnel are responding to a FedEx facility where reports say 8 people have been shot. The shooter has not been detained and may still be shooting.
More details shortly! pic.twitter.com/UzJwc8P8I1
इस पूरे मामले में Fedex की ओर से बयान भी जारी किया गया. कंपनी ने कहा है कि एयरपोर्ट के पास मौजूद हमारे वेयरहाउस में फायरिंग की गई है, सुरक्षा हमारी प्राथमिकताओं में है. जो घटना हुई है, वह काफी दर्दनाक है.
पुलिस अभी ये पता लगाने में लगी है कि क्या हमलावर कंपनी के वेयरहाउस में ही काम करता था या नहीं. जब यहां पर फायरिंग शुरू हुई तब पुलिस को फोन किया गया. पुलिस के आने के बाद भी हमलावर गोलियां चलाता रहा. अंत में मुठभेड़ में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया.
घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था, लेकिन लाशों को हटाने के बाद एक बार फिर पुलिस ने इलाके को आम लोगों के लिए खोल दिया.
बता दें कि अमेरिका में गन कल्चर काफी अहम मसला रहा है. अक्सर इस तरह की घटनाएं अमेरिका में होती रहती हैं, जहां कोई अनजान हमलावर इस तरह गोलीबारी कर लोगों को मौत के घाट उतार देता है.