scorecardresearch
 

'300 डॉलर दो और मैं तुम्हारी...', 17 साल की लड़की से मिलने पहुंचा युवक, हुआ ये अंजाम

पैसे के लिए लोग किस हद तक गिर सकते हैं आज हम आपको अमेरिका की एक सच्ची घटना के जरिए बताएंगे. यहां एक लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए 21 वर्षीय लड़के से दोस्ती की. फिर उसे झांसा दिया कि वह 300 डॉलर के बदले उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाएगी. जब लड़का उससे मिलने पहुंचा तो लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
निकोलस ईवान, फ्रानेशा टोरेस और खलील मिलर (फाइल फोटो)
निकोलस ईवान, फ्रानेशा टोरेस और खलील मिलर (फाइल फोटो)

8 अक्टूबर 2018 का दिन... अमेरिका (America) के जॉर्जिया में स्थित ग्विनेट काउंटी (Gwinnett County) शहर में शाम के 5 बजे कुछ लड़के लड़कियों को सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली. उसके शरीर से काफी ज्यादा खून निकला हुआ था. तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बॉडी को देखते ही पुलिस समझ गई कि ये कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि प्लानिंग से किया गया एक मर्डर है. लेकिन पुलिस को ये नहीं पता था कि आखिर मरने वाला शख्स कौन है और किसने उसकी हत्या की है.

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की पहचान पता लगाने के लिए आस-पास के सभी थानों से पुलिस ने संपर्क किया. उन्होंने पता लगाने की कोशिश की कि कहीं किसी थाने में इस शख्स की कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट तो नहीं दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: इंसानी मांस की सब्जी, दरवाजे पर टंगी खाल और लिव-इन पार्टनर... स्वाद चखते ही गर्लफ्रेंड के साथ घटी ये घटना

पुलिस ने करवाई लोकल अनाउंसमेंट
लेकिन यहां पुलिस को निराशा हाथ लगी. क्योंकि किसी ने भी इस शख्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी. पुलिस ने एक लोकल अनाउंसमेंट भी करवा दी कि अगर कोई इस शख्स को जानता है तो वह सामने आए और उनसे संपर्क करे. यहां पुलिस को कुछ हद तक कामयाबी मिली.

Advertisement

लाश की ऐसे हुई पहचान 
एक परिवार पुलिस के पास आया और उन्हें बताया कि वे लोग लॉरेंसविले (Lawrenceville) के रहने वाले हैं और पिछले एक दिन से उनका 21 वर्षीय बेटा विलियम (Willian Tunchez) लापता है. उन्होंने बताया कि वह किसी रिश्तेदार से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. पुलिस ने जब उन्हें मृत लड़के का शव दिखाया तो फैमिली ने कंफर्म कर लिया कि ये लाश विलियम की ही है.

ये भी पढ़ें: कटे प्राइवेट पार्ट्स, 172 कत्ल और 1853 साल की सजा... एक क्रिमिनल ने छुड़ा दिए थे पूरे मुल्क की पुलिस के पसीने

सिर पर किया गया था भारी चीज से हमला
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके विलियम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि विलियम की गर्दन में गोली मारी गई है. और गोली मारने से पहले उसके सिर पर किसी भारी भरकम चीज से कई बार वार किया गया है. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पहले वे इस बात को लेकर हैरान थे कि लॉरेंसविले और ग्विनेट काउंटी के बीच काफी दूरी थी. तो आखिर विलियन यहां क्यों आया?

सोशल मीडिया अकाउंट से मिली चौंकाने वाली जानकारी
पुलिस ने जांच शुरू की और विलियम की कॉल डिटेल से लेकर उसका सोशल मीडिया अकाउंट तक खंगाल डाला. यहां से पुलिस को पता चला कि विलियम की हाल ही में नोरक्रोस (Norcross) निवासी 17 वर्षीय फ्रानेशा टोरेस (Franecha Torres) से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच ढेर सारी चैंटिंग हो रखी थी.

Advertisement

300 डॉलर की डील
चैटिंग से पता चला कि फ्रानेशा ने विलियम को एक ऑफर दिया था. उसने कहा था कि अगर वह उसे 300 डॉलर देगा तो वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएगी. विलियम को भी ये ऑफर पसंद आ गया था. इसलिए उसने फ्रानेशा से मिलने के लिए हामी भर दी. फिर 7 अक्टूबर 2018 के दिन विलियम घर से झूठ बोलकर फ्रानेशा से मिलने के लिए निकल पड़ा. इसके बाद वह घर नहीं लौटा और अगले ही दिन उसकी लाश मिली.

पुलिस ने जब और तहकीकात की तो पता चला कि उसी दिन उस इलाके में एक और शख्स को भी बंदूक की नोक पर लूटा गया है. पुलिस ने उस शख्स से संपर्क किया तो उसने बताया कि तीन लोगों ने उससे लूटपाट की है. जिनमें दो लड़के और एक लड़की शामिल थी. पुलिस ने फिर नाकाबंदी करके जल्द ही उन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि ये तीनों वही हैं जिन्होंने विलियम को मारा है. और फ्रानेशा वही लड़की है जिसने विलियम को मिलने के लिए बुलाया था. सख्ती से पूछताछ में उन्होंने पुलिस को पूरी कहानी बताई.

कहानी के मुताबिक, जब फ्रानेशा की बताई गई लोकेशन पर विलियम पहुंचा तो फ्रानेशा ने उसकी कार वहीं पार्क करवा दी. फिर विलियम को कच्ची सड़क के जरिए पैदल ही किसी सुनसान जगह पर ले गई. विलियम को लग रहा था कि अब उसे वह सब मिलने वाला है, जिसके लिए वह यहां आया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 17 बार प्रेग्नेंट, खून का केक और लाश का साबुन... जानें खौफनाक सीरियल किलर की कहानी

हाथ में पिस्टल लिए सामने आया एक लड़का
उसने अपने पास 300 डॉलर भी रखे थे जो कि तय डील के मुताबिक, उसने फ्रानेशा को देने थे. वो उससे संबंध बनाने के लिए काफी उतावला था. उसे उस समय फ्रानेशा के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. बस वो इंतजार कर रहा था कि कब दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनेंगे. तभी विलियम के सामने एक लड़का आ गया, जिसके हाथ में पिस्टल थी.

सामान लूटकर तीनों हुए फरार
विलियम उसे देखकर घबरा गया. विलियम को लगा कि वो लड़का अब फायर करने ही वाला है. इसलिए वह उससे हाथापाई करने लग पड़ा. दोनों लड़कों के बीच हाथापाई हो ही रही थी कि तभी पीछे से एक और लड़का भी वहां आ गया और उसने किसी भारी चीज से विलियम के सिर पर हमला कर दिया. फिर बाद में गोली चलाकर उसे मार भी डाला. तीनों ने फिर विलियम का सामान लूटा और वहां से फरार हो गए.

कोर्ट में चल रहा है ट्रायल
फ्रानेशा और दोनों लड़कों (निकोलस ईवान और खलील मिलर) के बयान दर्ज करके पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. फिलहाल तीनों के खिलाफ कोर्ट में विलियम की हत्या का ट्रायल चल रहा है. वहीं, विलियम के परिवार वाले इस कोशिश में लगे हुए हैं कि तीनों आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement