scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: 6 महिलाओं से शादी, 7 वीं की थी तैयारी, लाखों का चूना लगाने वाला शख्स गिरफ्तार

यह शख्स शादी करने का झांसा देकर कई महिलाओं को ऐसे धोखा दे चुका है. गचीबाओली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच के दौरान पता चला कि उसने कुल 7 महिलाओं से इसी तरह 50 लाख रुपये तक ठगे हैं.

Advertisement
X
शादी का झांसा देकर करता था शिकार (सांकेतिक तस्वीर)
शादी का झांसा देकर करता था शिकार (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तलाकशुदा महिलाओं को बनाता था निशाना
  • गुंटूर जिले का रहने वाला है आरोपी

आंध्र प्रदेश में एक शख्स ने कुल 7 महिलाओं को शादी का झांसा देकर अब तक 50 लाख रुपये का चूना लगाया है. इसमें से 6 महिलाओं से उसने शादी की और उन्हें ठगा, जब उसने 7वीं महिला के साथ ऐसा करने की कोशिश की, तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement

पुलिस ने गुंटूर जिले के 33 साल के अदापा शिव शंकर बाबू को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अब तक छह महिलाओं के साथ शादी की है. जब उसने 7वीं महिला से शादी करने का बहाना बनाकर 30 लाख रुपये उधार लिए, साथ ही उसके सोने को गिरवी रख दिया. सातवीं महिला ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इस तरह अदापा शिव शंकर बाबू पुलिस के हत्थे चढ़ा. उसने 50  लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है.

जांच में पता चला 6 शादियों के बारे में
महिला ने गचीबाओली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक आदमी ने उससे शादी करने का झूठा वादा किया. भरोसा जीतने के बाद 30 लाख रुपये उधार लिए, लेकिन जब उसने व्यक्ति का बैकग्राउंड वैरिफिकेशन किया, तो पता चला कि वह पूर्व में भी कई महिलाओं को ऐसे धोखा दे चुका है. गचीबाओली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच के दौरान पता चला कि अदापा शिव शंकर बाबू ने 6 अन्य महिलाओं को ठीक इसी तरह ठगा है.

Advertisement

तलाकशुदा महिलाओं को बनाता था निशाना
गचीबाओली के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश के मुताबिक शिव शंकर बाबू मैटरीमोनियल साइटों के माध्यम से तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाया करता था. वह ऐसी महिलाओं से संपर्क करता और भरोसा जीतने के बाद उनके साथ धोखाधड़ी को अंजाम देता. उसके खिलाफ इससे पहले आर सी पुरम  और केबीएचपी पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज किया जा चुका है. उसने 7 महिलाओं से करीब 50  लाख रुपये ठगे हें और उनका  20 तोला सोना भी गिरवी रख दिया है. इतना ही नहीं वह कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठग चुका है. पुलिस ने उसे विशाखापत्तनम से गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया.

Advertisement
Advertisement