आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में युवक ने खुदकुशी कर ली है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि ईस्ट गोदावरी पुलिस की ओर से कथित उत्पीड़न के बाद युवक ने खुदकुशी की है. इस मामले पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई और दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.
युवक पिच्चुका माजी ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक सेल्फी वीडियो बनाया जिसमें उसने खुदकुशी भी कर ली. खुदकुशी का यह वीडियो वायरल हो गया है.
खुदकुशी करने वाले युवक पर पिछले साल शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया था और हाल ही में पुलिस ने उसे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां कथित तौर पर उससे 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी.
पुलिस की धमकी से डरा युवक!
19 वर्षीय युवक तेलंगाना से अपने पैतृक शहर राजमुंदरी लौटते समय अपने साथ दो बोतल शराब ला रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया और उस पर मामला दर्ज कर लिया. उसने बुधवार को राजमुंदरी ग्रामीण मंडल के पिडिमगोयी गांव में अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली.
क्लिक करें - दिल्लीः लाश के नाम पर मिले जले हुए दो पैर, बच्ची के साथ रेप हुआ या नहीं? कैसे पता लगाएगी पुलिस
खुदकुशी की इस घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. विपक्ष राजमुंदरी के बुनकर की खुदकुशी के लिए सरकार और पुलिस पर आरोप लगा रहा है.
तेलुगू देशम पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पिच्चुका माजी के खिलाफ और मामले दर्ज करने की धमकी दी जिससे उसने खुदकुशी कर ली. बीजेपी ने भी राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी नेता मिट्टा वामसी कृष्णा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पिच्चुका माजी को नोटिस 41 के तहत थाने बुलाया और मामले को खत्म करने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की. सीपीएम नेता सी बाबू राव ने भी थानों में अवैध रूप से पैसा मांगने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.