scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेशः मुठभेड़ में मारे गए 6 नक्सली, AK राइफल समेत कई हथियार बरामद

विशाखापत्तनम के माम्पा इलाके में आज बुधवार को नक्सलियों और ग्रेहाउंड पार्टियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें 6 नक्सली मारे गए. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है.

Advertisement
X
एनकाउंटर के बाद बरामद हथियार (फोटो-आजतक)
एनकाउंटर के बाद बरामद हथियार (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुठभेड़ में मारे गए 6 में से एक महिला भी शामिल
  • DCM स्तर के 2 कैडर सांदे और रणधीर मारे गए
  • 1 AK राइफल समेत कई हथियार भी बरामद

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के माम्पा के पुलिस स्टेशन के तहत पड़ने वाले थेगलमेटा वन क्षेत्रों (कोय्यरू आसपास के क्षेत्रों) में आज बुधवार सुबह सीपीआई नक्सलियों और ग्रेहाउंड पार्टियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें 6 नक्सली मारे गए.

Advertisement

शुरुआती जानकारी से पता चला है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रहा, और सीपीआई (माओवादी) के 6 शव बरामद हुए हैं जिसमें एक महिला का भी शव शामिल है. इसके अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं जिसमें 1 AK राइफल, 1 SLR, 1 कार्बाइन और 3 राइफल (.303) समेत गोला बारूद भी शामिल है.

बरामद हथियार दिखाते सुरक्षाकर्मी
बरामद हथियार दिखाते सुरक्षाकर्मी

मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के डीसीएम स्तर के 2 कैडर सांदे गंगैया उर्फ ​​डॉक्टर अशोक और रणधीर मारे गए हैं. बाकी मृतकों की जानकारी नहीं मिल सकी है.

इसे भी क्लिक करें --- झारखंड: पीरटांड से लेकर पारसनाथ तक मचाई थी दहशत, 5 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

माओवादियों से जब्त की गई चीजें
1. इंसास राइफल
2. 5.56 x 39 mm गोला बारूद
3. 7.62 x 45 मिमी गोला बारूद (AK-47)
4. एके-47 मैगजीन (स्टील)
5. इंसास मैगजीन 
6. डेटोनेटर्स, पावर बैंक, बैटरीज और आईईडी बनाने की अन्य सामग्री
7. माओवादी किट बैग
8. मैगजीन पाउच
9. डिजिटल कैमरा (सोनी)
10. अन्य माओवादी साहित्य, दवाएं और दैनिक उपयोग की चीजें

Advertisement

(इनपुट- सैफुल्ला खान)

 

Advertisement
Advertisement