scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेशः NRI परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

आधी रात को पड़ोसियों ने घर में आग की लपटें उठती देखी तो फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर चारों शव बरामद कर लिए. मरने वालों में बंगारू नायडू, उनकी पत्नी निर्मला दीपक और उनके पुत्र शामिल थे.

Advertisement
X
पूरे परिवार की मौत का कारण अभी पुलिस के लिए पहेली
पूरे परिवार की मौत का कारण अभी पुलिस के लिए पहेली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 माह पहले बहरीन से भारत आया था परिवार
  • बड़े बेटे दीपक ने एनआईटी से पूरी की थी इंजीनियरिंग
  • पुलिस को अभी तक नहीं पता मौत का कारण

आंध्रा प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक एनआरआई परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से सनसनी फैल गई है. उन चारों की लाशें उनके घर से बरामद की गई. माना जा रहा है कि उन चारों की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

यह मामला शहर के मधुरवाड़ा का है. जहां आदित्य फॉर्च्यून टॉवर के एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत अवस्था में पाए गए. उनकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है. शक है कि किसी ने पहले उस परिवार के चार सदस्यों का मर्डर किया और बाद में इसे आत्महत्या दिखाने के लिए घर में आग लगा दी.

मृतकों की पहचान बंगारू नायडु, निर्मला, दीपक और कश्यप के रूप में की गई है. दिल दहला देने वाली इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर जा पहुंची. एनआरआई परिवार मधुरवाड़ा की मिथिलापुरी कॉलोनी में आदित्य टॉवर्स की पांचवीं मंजिल पर रह रहा था.

6 महीने पहले बहरीन से लौटा था परिवार

आधी रात को पड़ोसियों ने घर में आग की लपटें उठती देखी तो फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर चारों शव बरामद कर लिए. मरने वालों में बंगारू नायडू, उनकी पत्नी निर्मला और उनके पुत्र दीपक (21) तथा कश्यप (19) शामिल है. हालांकि अभी तक पुलिस उनकी मौत का कारण नहीं जान सकी है. 

Advertisement

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक छह महीने पहले यह परिवार बहरीन से यहां आया था और आदित्य फॉर्च्यून टॉवर के फ्लैट नंबर 505 में रह रहा था. बड़े बेटे दीपक ने एनआईटी से इंजीनियरिंग पूरी की और दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था.

पुलिस कमिश्नर महेश सिन्हा ने खुद मौका-ए-वारदात का दौरा किया. इस केस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement