ठग किसी भी रूप में मिल सकते हैं. ठग किसी भी पेशे में हो सकते हैं. ठग किसी भी लिंग, जाति और उम्र के हो सकते हैं. ठगों की कोई निश्चित पहचान नहीं होती. यही वजह है कि ठगी का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है. रूमाल से हजारों लोगों का कत्ल करके लूटने वाले ठग बहराम शाह से लेकर जामताड़ा के अनपढ़ लड़कों तक, ठगों की फेहरिस्त बहुत लंबी है. इस लिस्ट में सुकेश चंद्रशेखर और अनूप चौधरी जैसे हाई प्रोफाइल महाठग भी शामिल हैं. इसी कड़ी में एक नई ठग का नाम शामिल हुआ है, जो पेशे से डॉक्टर है. देखने में स्मार्ट, बातचीत में एक्सपर्ट, लेकिन उसका असली काम हैरान करने वाला है.
जी हां, हम दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी इलाके में स्थित एक लग्जरी होटल से गिरफ्तार हुई महिला ठग झांसी रानी सैमुअल की बात कर रहे हैं. वो इस वक्त दिल्ली पुलिस की हिरासत में है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वो मुंह खोलने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की पूरी टीम परेशान है. आरोप लगा रही है कि महिला ठग जांच में उनका सहयोग नहीं कर रही. आंध्र प्रदेश की रहने वाली इस महिला के एयरपोर्ट के पास लग्जरी होटल में रुकने के पीछे के मकसद का भी अभी तक पता नहीं चल सका है. दिल्ली पुलिस ने उसकी असलियत जानने के लिए आंध्र प्रदेश में अपने समकक्ष को खत लिखा है.
दिल्ली पुलिस की जांच में ठग झांसी रानी सैमुअल के बैंक खाते में महज 41 रुपए मिले हैं. जबकि उसने एयरोसिटी स्थित लग्जरी होटल के साथ 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, "आरोपी महिला से हमारी टीम लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन वो हमारे साथ सहयोग नहीं कर रही. हमने उससे अपने बैंक खाते का विवरण दिखाने के लिए कहा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके बाद उसके पिछले खाते की जांच की गई तो पाया कि उसमें केवल 41 रुपए मौजूद हैं.'' महिला ठग एयरोसिटी स्थित पुलमैन होटल में 15 दिनों तक रुकी थी. इस दौरान 5,88,176 रुपए का फर्जी लेनदेन किया था.
यह भी पढ़ें: 6 महीने, 21 करोड़ कमाई...एक सब्जीवाले के करोड़पति ठग बनने की हैरतअंगेज दास्तान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, होटल के कर्मचारियों ने बताया कि उसने होटल की स्पा सेंटर में ईशा दवे नाम का एक फर्जी पहचान पत्र दिखाया था. वहां उसने 2,11,708 रुपए की सेवाओं का लाभ उठाया था. उसने होटल के कर्मचारियों को दिखाया कि वो आईसीआईसीआई बैंक के यूपीआई ऐप पर लेनदेन कर रही थी, लेकिन भुगतान मिलान के बाद पता चला कि बैंक को कोई भुगतान नहीं मिला है. ऐसा संदेह है कि उसने जिस ऐप का इस्तेमाल किया वह संदिग्ध था. उसने पुलिस को बताया है कि वो एक डॉक्टर है. उसका पति भी एक डॉक्टर है. दोनों न्यूयॉर्क में रहते हैं, लेकिन ये अभी तक साबित नहीं हो पाया है.
दिल्ली पुलिस ने 13 जनवरी को होटल स्टाफ की पीसीआर कॉल के बाद झांसी रानी सैमुअल को गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा, 420 (धोखाधड़ी), 419 (धोखाधड़ी के लिए सजा), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश तक के उसके लिंक की तलाश करने में जुटी है. इसके साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये ठग कितने लोगों को इस तरह से ठग चुकी है. ठगी इसका प्रोफेशन है या फिर महज मौज मस्ती के लिए वो लग्जरी होटल में रुकी हुई थी.