एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को बार-बार फोन और मैसेज किया लेकिन गर्लफ्रेंड ने कोई जवाब नहीं दिया. इस बात से लड़का इतना भड़क गया कि उसने गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि उसने लड़की को 15 गोलियां मारी थीं. फिलहाल, लड़के को अरेस्ट कर लिया गया है. मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है.
फ्लोरिडा पुलिस विभाग के गिरफ्तारी हलफनामे के अनुसार, 23 साल के कार्लोस लेमोंट जोन्स ने गर्लफ्रेंड शा डायला जॉनसन (Sha’Dayla Johnson) को उसके घर के बाहर गोली मारी. उस वक्त वो ऑफिस के लिए निकल रही थी. कार्लोस घात लगाकर पहले से बैठा था. वह इस बात से नाराज से था कि डाला ना तो उसका फोन उठा रही थी और ना ही मैसेज का जवाब दे रही थी.
Yahoo News के मुताबिक, मृतक डायला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कार्लोस से अलग होना चाहती थी. लेकिन कार्लोस बार-बार उसे फोर्स कर रहा था. दोनों 4 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन पिछले हफ्ते ही वे अलग हो गए थे.
पहले धमकाया फिर मारी गोली
बताया गया कार्लोस सुबह-सुबह डायला के घर के बाहर पहुंच गया था. जब वो बाहर निकली तो उसने उसका रास्ता रोक लिया. दोनों के बीच बहस हुई फिर कार्लोस ने डायला को धमकाया. बाद में जब डायला जाने लगी तो कार्लोस ने हैंडगन से गोलियां चला दीं. पुलिस का कहना है कि उसने लड़की को कुल 15 गोलियां मारी थीं.
गोलियों की आवाज सुनकर लड़की के पिता बाहर आए तो देखा उनकी बेटी मुंह के बल जमीन पर पड़ी है. आसपास खून फैला हुआ है. उसकी सांसे थम चुकी थीं. पिता ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी जिसने बाद कार्लोस को अरेस्ट कर लिया. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.